Dainik Haryana News

Home loan Rule: होम लोन लेने का कर करें है प्लान, तो जान लें इसके फायदे व नुकसान
 

Home loan benefits: नया घर खदने का सपना हर किसी का होता हैं। घर खरीदने के लिए बहुत अधिक पैसे लगते हैं। तो कुछ लोग होम लोन के जरिए नया घर खरिदते हैं। वही बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता हैं की होम लोन पर घर खरीदने से फायदा होता हैं नुकसान आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

 
Home loan Rule: होम लोन लेने का कर करें है प्लान, तो जान लें इसके फायदे व नुकसान

Dainik Haryana News,How To Apply home loan (New Delhi): आज से 20 से 30 साल पहले लोन लेकर घर या गाड़ी अच्छा नहीं माना जाता था। अब समय में बदलाव हो गया हैं। क्योंकि संगठित क्षेत्र के संस्थानों द्वारा लोन दिए जाने से रिकवरी के तरीको बदलाव आया हैं। साथ  ही  इन सस्थानों से लेने के कई फायदे होते हैं। जो कर्ज को आकर्षक बनाते हैं। 

Read Also:Bank Fraud : बैंक से हो सकता है पूरा पैसा गायब, ना करें इस मैसेज पर क्लिक

टैक्स फायदे(tax benefits)

अगर आपके होम लोन है तो आप उसका मूलधन और ब्याज कर योग्य आय से घटा सकते हैं। होम लोन लेने वाले लोग 2 लाख रुपये तक का ब्याज अपनी टैक्सेबल इनकम से घटा सकते हैं।

नहीं पडता एकसाथ बोझा(burden does not fall together)

लोन लेने का बड़ा फायदा यह है कि आप बहुत छोटी सी डाउन पेमेंट करके किसी •ाी महगें घर को खरीद सकते हैं। इसके लिए हर महिने आप को EMI देनी होती हैं। इससे आप पर एक साथ में लाखों करोड़ो रूपये का बोझा नहीं पड़ता हैं।

जांच परख(investigation test)

होम लोन का सबसे बड़ा फायदा है जो इसे आकर्षक बनाता हैं। कोई बैंक आपको लोन देने से पहले सारे कागजों की जांच परख करता हैं।  बैंक देखता है कि वह प्रॉपर्टी लीगल है या नहीं। उसके बाद ही आपको लोन दिया जाता है। इससे आपके साथ धोखाधड़ी की आशंका लगभग जीरो हो जाती है।

Read More:Bank Savings Account: बैंक अकाउंट कितने पैसे रखने चाहिए,आया नया नियम

पैसों की उपलब्धता-(Availability of money-)

हम नहीं जानते हैं कि भविष्य में कब और किस समय अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए।  ऐसे में सारा पैसा एक साथ में घर खरीदने में लगा देना समझदारी का काम नहीं हैं। वहीं अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा ईएमआई के रूप में जमा करते हैं। तो किसी आपातकालीन स्थिति के लिए आपके पास पैसा मौजूद रहेगा।