Dainik Haryana News

LIC की इस स्कीम में मात्र इतने साल में पैसा हो रहा डबल 
 

LIC New Policy : आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता है। इसके लिए हम सभी कोई ऐसी स्कीम को खोजते हैं जिसमें कम पैसों में ज्यादा रिटर्न मिलता है। अगर आप भी किसी ऐसी ही स्कीम की खोज में हैं तो आपकी खोज पूरी हुई। हम आपके साथ एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में डिटेल शेयर करने जा  रहे हैं जिसमें कुछ ही सालों में पैसा डबल हो जाता है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। 
 
LIC की इस स्कीम में मात्र इतने साल में पैसा हो रहा डबल 

Dainik Haryana News,Unit Linked Insurance Plan(ब्यूरो): एलआईसी में निवेश करने की जो सोच रहे हैं ये खबर उनके काम की है। एलआईसी में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है और आपको रिटर्न भी तगड़ा मिलता है। ज्यादातर हम उसी स्कीम को चुनते हैं जहां पैसा डबल या उसके करीब मिल रहा हो। 


सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस प्लान(Systematic Investment Insurance Plan), एक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार जोखिमों के अधीन होता है। वहीं, इसमें निवेश के साथ-साथ बीमा सुरक्षा भी मिलती है। यह एक ऐसी योजना है जो म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा दोनों को लाभ देती है। यूनिट लिंक इंश्योरेंस प्लान(Unit Linked Insurance Plan) वो योजनाएं हैं जिनमें कंपनी इक्विटी, सरकारी बांड और प्रतिभूतियों में राशि का निवेश करती है। एलआईसी की इस स्कीम में पॉलिसीधारकों को 4 अलग-अलग फंड विक्लप मिलते हैं। इसमें आपको बॉन्ड फंड, बैलेंस्ट फंड, ग्रोथ फंड सुरक्षित फंड का लाभ दिया जाता है।

READ ALSO :LIC Policy : मात्र 45 रूपये के निवेश में LIC दे रहा 25 लाख, अभी करें योजना में आवेदन


एक फंड चुनने के बाद बदल सकते हैं दूसरा :

अगर आप पहले एक फंड को चुनते हैं तो फिर उसके बाद दूसरे को भी बदल सकते हैं। ग्रोथ फंड में 80 प्रतिशत तक पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है, जहां पर रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है। इसके साथ बाजार जोखिम भी जुड़ा हुआ है।


ऐसे होगा दोगुना पैसा?

इस योजना में 10,15,20 व 25 साल की अलग-अलग अवधि दी गई है। अगर आप 10 साल की अवधि को चुनते हैं और ग्रोथ फंड का विकल्प लेते हैं तो हर साल 1 लाख रूपये जमा करने होंगे। यानी 10 साल में आप टोटल 10 लाख  रूपये जमा करेंगे और मैच्योरिटी के समय एनएवी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आधार पर टोटल 19.3 लाख रूपये आपको मिलेंगे। 

READ MORE :LIC 12वीं छात्रों को दे रहा 40 हजार रूपये, जानें आवेदन की लास्ट डेट

साल 2020 में लॉन्च हुई स्कीम:

एलआईसी(LIC) द्वारा इस योजना को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। उसे समय एनएवी(NAV) की वैल्यू 10 थी जो अब 16.43 हो गई है। शुरू से लेकर अब तक 64.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो साल के आधार पर 23.55 प्रतिशत रहा है। जैसे ही एनएवी का मूल्य बढ़ता रहता है वैसे ही आपका रिटर्न भी ज्यादा होता रहता है।