Dainik Haryana News

India and Bhutan : भारत और भूटान के बीच इन रूटों पर दौड़ने जा रही ट्रेन

 
India and Bhutan : भारत और भूटान के बीच इन रूटों पर दौड़ने जा रही ट्रेन
Indian Railway News : भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए अपने कदम जमा लिए हैं। अलग अलग दिशाओं में भारतीय रेलवे पहुंच रही हैं। ताजा खबर सामने आ रही है कि भारत और भूटान के बीच में ट्रेन में दौड़ने जा रही है। आए जानते हैं कौन से होंगे रूट। Dainik Haryana News,Railway News(चंडीगढ):भूूटान से रेल लाइन जोड़ने की तैयारी सरकार कर रही है। सरकार यात्रियों को सुविधा देने के लिए और रेलवे का विकास करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। भूटान से रेल लाइन जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। READ ALSO :Crime News : सड़क पर चलती महिला से चोर ने छीनी चेन, दिन में दिया वारदात को अंजाम इस रेल लाइन को असम के कोकराझार को भूटान के सरपंग में गेलूफो से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार 1200 करोड़ रूपये खर्च करेगी।असम से भूटान तक 57.5 किलोमीटर की ये लंबी लाइन होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा कर दिया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर( Foreign Minister S Jaishankar) ने खुद भूटान और भारत के बीच में बनाई जाने वाली रेल लाइन के बारे में बात करी है। भारत और भूटान के बीच में रेलवे कनेक्शन को स्थातिप होने पर भूटान के कई पर्यटक स्थलों के लिए खोला जाएगा, जहां पर लोग टूर कर सकते हैं। साल 2018 में इस रेलवे लाइन को बिछाने की बात चली थी जिसे अब जाकर शुरू किया गया है। समझौते के तौर पर ही इस रेल लाइन को स्थापित करने का फैसला लिया गया है। READ MORE :Success Story : 35 कंपनियों ने किया रिजेक्ट, आज है 1 करोड़ रूपये से ज्यादा का पैकेज