Dainik Haryana News

India News : भारत के इस राज्य के लोग शराब पीने में आते हैं पहले नंबर पर

 
India News : भारत के इस राज्य के लोग शराब पीने में आते हैं पहले नंबर पर
India News In Hindi : वैसे तो शराब सेवन हर देश में किया जाता है आज हम आपके सामने भारत देश के आंकड़े लेकर आए हैं। आज हम आपको भारत के ऐसे राज्य का नाम बताने जा रहे हैं जहां पर शराब को सेवन पूरे देश में पहले नंबर पर किया जाता है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Indian News Today In Hindi (नई दिल्ली):दोस्तों भारत देश में शराब पीने वाले लोगों आप बहुत जिगर है क्योंकि यहां बहुत से लोग शराब का सेवन करते हैं कई लोग तो सुबह चाय की जगह शराब का सेवन करते हैं इनकी संख्या भी अलग-अलग है कुछ लोग हर रोज शराब पीते हैं तो कुछ 1 सप्ताह में 2 या 3 दिन शराब का सेवन करते हैं यह रिपोर्ट बताती है कि देश में 16 करोड़ से अधिक लोग अल्कोहल पीते हैं देश में अरबों लीटर शराब खपत होती है दिल्ली गोवा और पंजाब में सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है राज्य शराब पीने में अग्रणी नहीं है इस राज्य से भी अलग एक राज्य है जिनमें बहुत ज्यादा शराब पीते हैं उन्हें पहले नंबर पर पुरुष और दूसरे नंबर पर महिलाएं हैं जो शराब का सेवन करते हैं। हम बताते हैं आपको भारत देश में शराब पीने वाले राज्य के बारे में। READ ALSO : Jiobook Launch : 16,499 में मिलेगी जियो की नई, ताकतवर 4जी जियोबुक

इस राज्य में पीते हैं सबसे ज्यादा शराब : 

देश मैं पहले नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है जिसमें 53 % लोग शराब का सेवन करते हैं और दूसरे नंबर पर तेलंगाना जिसमें 43% लोग शराब पीते हैं भारत में महिलाएं भी शराब पीने के मामले में कम नहीं है अरुणाचल प्रदेश में 24 परसेंट महिलाएं शराब पीती है जो 15 साल से ऊपर की है इसका सिक्किम राज्य दूसरे नंबर पर जिसमें 16 % महिलाएं शराब पीती है।

जन जाति समाज की महिलाएं सबसे ज्यादा करती है शराब का सेवन: 

नेशनल फैमिली हेल्थ की सर्वे की टीम के अनुसार भारत में एक पर्सेंट महिलाएं शराब पीती है और 19 परसेंट पुरुष शराब पीते हैं जिसमें से जनजातीय समाज की 6 पर्सेंट महिलाएं शराब पीती है। समाज में 40% लोग धर्म वाले हैं और 31 % लोग ऐसे हैं जो कभी स्कूल ही नहीं गए स्कूल के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। READ MORE :Shotout in Train: चलती ट्रेन में फायरिंग, एक जवान ने कूदकर बचाई अपनी जान

दिल्ली और पंजाब में सबसे पीछे:

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे टीम के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उड़ीसा, तेलंगाना, झारखंड का छोटा नागपुर 15 साल से ऊपर के43% लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं।वहीं उत्तराखंड, मेघालय, त्रिपुरा में 30 से 40 % लोग शराब पीते हैं. दिल्ली, पंजाब ,गुजरात ,राजस्थान में 20 परसेंट से भी कम लोग शराब का सेवन करते हैं