Dainik Haryana News

Indian Railway : इस राज्य में बनने जा रही 21 सुरंगों से गुजरने वाली रेलवे लाइन, इतनी स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन

 
Indian Railway : इस राज्य में बनने जा रही 21 सुरंगों से गुजरने वाली रेलवे लाइन, इतनी स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
Indian Railway New Project : मोदी सरकार लगातार रेलवे का विस्तार कर रही है। देश में नई रेल चलाई जा रही हैं और नए रेलवे ट्रेक बनाए जा रहे हैं। भारत सरकार( Indian government) एक और नई रेलवे लाइन को बिछाने जा रही है जो 21 सुरंगों से होकर गुजरेगी। आइए खबर में जानते हैं कहां बनने जा रही ये रेलवे लाइन। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News :#New Railway Line In MP (नई दिल्ली) : रेलवे की और से 21 सुरंगों से गुजरने वाली नई रेलवे लाइन बनाई जा रही है जो 90 किलोमीटर लंबी होगी। रेलवे लाइन को बनाने के लिए पूरा रूटमैप तैयार हो चुका है। जीओ मैपिंग सर्वे की रिपोर्ट भी रेलवे के पास पहुंच चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नई रेलवे लाइन एमपी में बनाई जा रही है जो बहू से सनावद के बीच में बनाई जाएगी। पातापलपानी से मुख्तियारा ( Patapalpani to Mukhtiara)बलवाड़ा के बीच 65 किलोमीटर घाट सेक्शन से लाइन गुजरने वाली है। ब्राडगेज लाइन का गे्रडियंट 1.150 करने की वजह अलाइनमेंट को अलग कर दिया गया है। जो भी घाट का सेक्शन होगा उसमें सुरंग, पुल और पुलिया बनाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। महू से पातालपानी के 5.5 किलोमीटर के पूराने रेल लाइन हिस्से को हटाकर नई लाइन को बिछाया जाएगा। इस रेलवे लाइन को बनाने के लिए तीन चरणों में काम पूरा किया जाएगा। READ ALSO :Business News : आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे लाखों रूपये पातालपानी से बलवाड़ा के बीच 65 किलोमीटर हिस्से वाली लाइन को बिछाने में परेशानी होगी बाकि बलवाड़ा से सनावद तक 20 किलोमीटर हिस्से में जो रेलवे लाइन बिछानी है उसमें ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस लाइन पर 21 सुरंगं और 80 पुल पुलिया बनाई जाएंगी। READ MORE :Hindu temple Demolished in Pakistan: पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर तोड़ा, देर रात बुलडोजर चलाया गया

कब तक बनकर होगी तैयार?

सरकार ने इस रेलवे लाइन को पूरा करने में 2025 तक का लक्ष्य रखा है। बलवाड़ा से सनावद रेल लाइन के बीच में नर्मदा नहीं पर पुल बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अगर ये काम पूरा होता है तो इंदौर का कनेक्टिविटी दक्षिण राज्यों से होगी। पुराने पुलों को तोड़कर नए पुल बनाए जा रहे हैं। बडिया से बेका के बीच में चार किलोमीटर लंबी लाइन को बिछाया जाएगा। जो भी सामान, मेटिरियल और मशीनरी लाइन को बनाने में इस्तेमाल होंगी उनको ले जाने के लिए पहले रस्ता भी बनाना होगा।