Indian Railway : ट्रेन टिकट बुक कराते समय कभी ना करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान
Jun 11, 2023, 10:59 IST
IRCTC Update : आईआरसीटीसी (IRCTC)आपको 35 रूपये की टिकट में 10 लाख रूपये का बीमा कवर देती है। जब भी आप ट्रेन की टिकट को बुक करते हैं तो वहीं उसके साथ ही आपको विकल्प मिलता है जो महज ही 35 पैसे में आपको बीमा कवर दिया जाता है। अगर यात्रा के दौरान आपको किसी तरह की चौट लग जाती है। Dainik Haryana News :#Indian Railway News (नई दिल्ली): दोस्तों ओडिशा के बालासोर( Balasore of Odisha) में होने वाले ट्रेन हादसे को देखकर लोग ट्रेनों में सफर करने से डरने लगे हैं। उसके बावजूद भी लोगों को अपने कामों के लिए रेल में सफर करना पड़ता है। वैसे तो होनी को कोई रोक नहीं सकता है लेकिन हम अपनी सावधानी तो बरत ही सकते हैं ताकि अगर हमें कुछ हो गया तो हमारे बाद हमारे परिवार को कम से कम आर्थिक तंगी तो ना झेलनी पड़े। वैसे तो किसी भी पैसे के सामने एक व्यक्ति के जीवन का मोल नहीं लगाया जा सकता है परंतु फिर भी जब भी हम ट्रेन की टिकट को बुक कराते हैं तो हमें बीमा कराना कभी नहीं भूलना चाहिए। ये सुविधा रेलवे लोगों को देती है ताकि यात्री को अगर कुछ हो जाता है तो उसके परिवार को किसी भी तरह की तंगी नहीं हो। आइए खबर में जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं ट्रेन की टिकट को बुक और बीमा को कैसे ले सकते हैं। READ ALSO : WTC Final Update: WTC के फाइनल में भारत के जीत की राह मुश्किल