Dainik Haryana News

Indian Railway : भारत की ऐसी ट्रेन जिसमें नहीं ह कोई खिड़की दरवाजा

 
Indian Railway : भारत की ऐसी ट्रेन जिसमें नहीं ह कोई खिड़की दरवाजा
Railway News: भारतीय रेलवे अपनी सुपरफास्ट और सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों के लिए काफी मशहूर है।Iलेकिन क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन के बारे में सुना है जिसमें दरवाजे खिड़की नहीं है अगर नहीं सुना है तो लिए आपको बताते हैं। एक ट्रेन के बारे में जिसमें दरवाजे खिड़की नहीं है जाने विस्तार से। Dainik Haryana News, Indai Railway News(चंडीगढ़): आप सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी ट्रेन है जिसमें दरवाजे खिड़की नहीं है जी हां आपने सही सुना ऐसी ही एक ट्रेन है जिसमें दरवाजे और खिड़की नहीं है आईए जानते हैं उसे बारे में। यह ट्रेन बहुत फेमस ट्रेन मानी जाती है इस ट्रेन का नाम आईए जानते हैं। इस ट्रेन का नाम है। NMG ट्रेन यानी की New Modified Goods ट्रेन इस ट्रेन का नाम है। Read Also:Jawan Box office Collection Day 1: शाहरूख की जवान ने पहले ही दिन तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड इस ट्रेन का इस्तेमाल सिर्फ कार्य ट्रैक्टर या किसी भारी वस्तु को ले जाने के लिए किया जाता हैजो पैसेंजर ट्रेन होती है। उसको ही ऐसी ट्रेनों का नाम देकर NMG ट्रेन बनाया जाता है। जो भारी सामान के लिए इधर से उधार ले जाने के लिए बनाई जाती है। Read Also: Rahul Gandhi: राहुल गांधी की मुश्किलों में इजाफा, सदस्यता बहाली को सुप्रीम कोर्ट में किया गया चलेंज  जब कोई कोच 20 साल पूरे कर लेता है तब उसको NMG ट्रेन बनाया जाता है। जो की कारों के ट्रैक्टरों को इधर से उधार ले जाने के लिए बनाई जाती है। और इसके बाद इस ट्रेन का इस्तेमाल 10 साल तक किया जाता है। जो ट्रेन पुरानी हो चुकी है उनमें से सेट को हटाकर सिर्फ एक दरवाजा लगाया जाता है। समाज को उतारने और चढ़ने के लिए। इस ट्रेन की स्पीड 75 से 110 किलोमीटर तक होती है जो 1 घंटे में पूरा कर देती है इस प्रकार से यह वह ट्रेन है जिसमें कोई दरवाजा खिड़की नहीं होता है।