Dainik Haryana News

Indian Railway News : क्या आप भी नहीं जानते हैं इंडिय रेलवे की ये खास बात?

 
Indian Railway News : क्या आप भी नहीं जानते हैं इंडिय रेलवे की ये खास बात?
Indian Railway : रेलवे यात्रियों को सफर कराने के अलावा माल की ढुलाई भी करती है। माल की ढुलाई से जितना पैसे रेलवे को आता है इतना पैसा यात्रियों से नहीं आता है। रेलवे में हर रोज 4 करोड़ के करीब यात्री यात्रा करते हैं और हर रोज नौ हजार ट्रेन ऐसी होती हैं जो माल को ढोने का काम करती हैं। इनसे ही ज्यादा कमाई होती है जिससे रेलवे अपने यात्रियों को ज्यादा सुविधा भी दे पाती है।   Dainik Haryana News : Railway Update (ब्यूरो): जैसा की आप जानते हैं हर रोज इंडियन रेलवे में करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं लेकर आती रहती है ताकि किसी भी यात्री को ट्रेन में सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो। लेकिन क्या आपको रेलवे के बारे में सारी बातें पता हैं अगर नहीं तो बने रहे हमारे साथ।   हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि रेलवे को कहां से ज्यादा कमाई होती है। आप सोच रहे होंगे के रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई यात्रियों से ही होती है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे को 20 प्रतिशत ही कमाई यात्रियों से होती है। आइए जानते हैं खबर में बाकि की कमाई रेलवे को कहां से होती है।   READ ALSO :  urfi javed Biography: उर्फी जावेद जीवन परिचय, जानें सफलता की कहानी

यहां से होती है इंडियन रेलवे को कमाई:

  गौरतलब है, रेलवे यात्रियों को सफर कराने के अलावा माल की ढुलाई भी करती है। माल की ढुलाई से जितना पैसे रेलवे को आता है इतना पैसा यात्रियों से नहीं आता है। रेलवे में हर रोज 4 करोड़ के करीब यात्री यात्रा करते हैं और हर रोज नौ हजार ट्रेन ऐसी होती हैं जो माल को ढोने का काम करती हैं। इनसे ही ज्यादा कमाई होती है जिससे रेलवे अपने यात्रियों को ज्यादा सुविधा भी दे पाती है।   READ MORE : Nita Ambani cultural center : कोकिलाबेन ने लॉन्च किया, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आर्ट-हाउस   ताजा आंकड़ों से पता चला है कि रेलवे की यात्रियों से कमाई की बात की जाए तो वह 20.2 प्रतिशत रही। बाकि 75.2 प्रतिशत कमाई रेलवे की माल की ढुलाई से होती है। जिस कमाई को रेलवे के रखरखाव के लिए भी लगाया जाता है और देश के कल्याण के लिए भी लगाया जाता है। वहीं बची 4.6 प्रतिशत की कमाई रेलवे की अन्य स्त्रोतों से होती हैं।