Dainik Haryana News

Indian Railway : इस रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ते ही आती है शर्म

 
Indian Railway : इस रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ते ही आती है शर्म
Railway Update : भारतीय रेल में बहुत सारी यात्री सफर करते हैं और रेल का सफर ही सबसे अच्छा मानते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा परेशानी नहीं होती लेकिन हमारे भारत में 8000 रेलवे स्टेशन है वहां रेलवे स्टेशन का ऐसे भी है जहां पर कर्मचारी ड्यूटी करते समय डरते हैं क्योंकि कई रेलवे स्टेशन इतने ही भयानक है। Dainik Haryana News,Railway Latest News(ब्यूरो): आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही छोटा है लेकिन उसको पढ़ते हुए शर्म आती है क्योंकि वह नाम घर वालों के सामने तो पढा नहीं जाता।इस रेलवे स्टेशन का नाम दो अक्षरों से बना है यह नाम है इब IB  यह नाम बेहाल नदी के नाम पर पड़ा है । यह रेलवे स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है लोग इसको बहुत पसंद कर रहे हैं। READ ALSO :Guava Leaf : सुबह खाली पेट अमरूद की पत्ती चबाने से मिलेंगे आपको यह फायदे ईब भारतीय राज्य के रेलवे स्टेशनों में सबसे छोटा रेलवे स्टेशन है क्योंकि इसका नाम बहुत ही छोटा है इसलिए इसे बहुत ही शानदार माना जाता है।इब रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर की रेलवे नागपुर के उद्घाटन के समय में आया था। यह 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा नागपुर- मुंबई का स्पेशल स्टेशन बन गया था। जब बंगाल इब नदी पर पुल का निर्माण कर रहा था तब इसका नाम पड़ा था। गलती से कोयले की खोज की गई इसलिए यह बाद में इल वाली कोलफील्ड बन गया। इसी तरह वेकटनरसिमाहराजुवारिपेटा स्टेशन भारतीय स्टेशनों में सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। READ MORE :Uttar Pradesh News: बैंक लाकर में रखे 18 लाख रूपये चट कर गई दिमक, जिमेदारी कौन