Idian Railway Update : रेलवे स्टेशनों(Railway Station) के पीछे 'रोड' शब्द हमें एक बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी देता है जिसे जानना आपके लिए जरूरी है। इसका मतलब ये होता है कि वो रेलवे स्टेशन(Railway Station) शहर ये बहुत दूर है जिसके जाने के लिए आपको 'रोड' यानी सड़क से जाने की जरूत पड़ेगी। 'रोड' इसलिए लिखा होता है ताकि लोगों को जानकारी दी जा सके और आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
Dainik Haryana News : #Indian Railway News (ब्यूरो) : आपने भी कभी ना कभी तो भारतीय रेल में सफर किया होगा। स्टेशन(Railway Station) भी और उनके नामों को भी आपने बढ़ा होगा। आपने देखा होगा के सभी रेलवे स्टेशनों(Railway Station) के नाम अलग अलग होते हैं। उनके पीछे कुछ ना कुछ नाम जरूर लिखे होते हैं। आपने क्या कभी नोटिस किया है कि कुछ रेलवे स्टेशनों के पीछे 'रोड' शब्द लिखा होता है। आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों लिखा होता है। आइए आज हम आपको इस सवाल का जवाब इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं। कि कई रेलवे स्टेशनों के पीछे रोड क्यों लिखा होता है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।
READ ALSO : Health Advice : फ्रिज में रखनें से जहर बनता है ये फल, आज ही हो जाएं सावधान क्यों लिखा होता है 'रोड' शब्द?
रेलवे स्टेशनों(Railway Station) के पीछे 'रोड' शब्द हमें एक बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी देता है जिसे जानना आपके लिए जरूरी है। इसका मतलब ये होता है कि वो रेलवे स्टेशन(Railway Station) शहर ये बहुत दूर है जिसके जाने के लिए आपको 'रोड' यानी सड़क से जाने की जरूत पड़ेगी। 'रोड' इसलिए लिखा होता है ताकि लोगों को जानकारी दी जा सके और आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। 'रोड' शब्द हमें बताता है कि रेलवे स्टेशनों(Railway Station) तक जाने के लिए एक 'रोड' जाती है जिससे आप बड़ी ही आसानी से रेलवे स्टेशनों(Railway Station) तक पहुंच सकते हैं। अगर आप अब दोबारा किसी भी रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर जाते हैं और वहां पर 'रोड' शब्द आपको लिखा मिलता है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आप आसानी से 'रोड' मार्ग से रेलवे स्टेशनों(Railway Station) तक पहुंच जाते हैं।
READ MORE : Terrorist Attack in Poonch: पुंछ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद,इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी 'रोड' शब्द लिखा होने के बाद आप ये समझें की ये दूरी काफी ज्यादा हो सकती है यानी 100 किलोमीटर तक की भी हो सकती है। जैसे, अगर आपको कोडाईकनाल 'रोड' रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर जाना है तो उसकी शहर से दूरी 80 किलोमीटर की है। वहीं, वसई इलाके के बारे में बात की जाए तो उसकी रेलवे स्टेशन(Railway Station) से दूरी 3 किलोमीटर की है। रांची रेलवे स्टेशन(Railway Station) की दूरी शहर से 49 किलोमीटर की है। वहीं, हजारीबाग रेलवे स्टेशन शहर से 66 किलोमीटर दूर है। बहुत सी जगहों पर रेलवे स्टेशनों(Railway Station) को काफी दूरी पर बनाया जाता है। जैसे पहाड़ों की जगहों पर इतनी ऊंचाई पर रेलवे स्टेशनों को बनाना काफी खर्चिला होगा। इसलिए इन रेलवे स्टेशनों(Railway Station) को पहाडा से काफी नीचे बनाया जाता है ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो।