Indian Railway : पैसेंजर्स से नहीं बल्कि इस जगह से होती है रेलवे को तगड़ी कमाई
Mar 10, 2023, 10:10 IST
Dainik Haryaa News : Indian Railway Update : जैसा की आप जानते हैं रेलवे में हर रोज करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। सभी लोग ये सोचते हैं कि रेलवे को यात्रियों के ट्रेन में यात्रा करने से रेलवे को अच्छी कमाई होती है। लेकिन, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि असल में हमारे देश के रेलवे को कमाई कहां से होती है। जी हां.. रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई होती है माल ढुलाई से जहां पर रेल वाहनों को एक जगह से दूसरी जगहों पर लेकर जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑटोमोबाइल ट्रैफिक( automobile traffic) में 60 प्रतिशत की फीसदी हुई है। ट्रेनों के माध्यम से माल की ढुलाई होती है और हमारे रेलवे को काफी कमाई होती है। ये भी पढ़ें : Indian Railway : भारत के इस रेलवे जंक्शन से पकड़ सकते हैं किसी भी राज्य की ट्रेन बता दें, साल 2022 से 2023 फरवरी तक 5015 रेक लोड किए और इसमें 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, 2021 की बात की जाए तो उसमें 29 रेक को लोड हुआ था। ये भी पढ़ें : अब UPI के माध्यम से कर सकेंगे सिर्फ इतने पैसों को Transfer वहीं, देश में वाहनों को लेकर आने के लिए सरकार ने काफी प्रयास किए हैं और वाहनों के लोड करने में 10 गुणा ज्यादा फायदा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में रेलवे ने 3344 रेक कारों के लोड किए थे। जिससे काफी ज्यादा मात्रा में कमाई होती है।