Dainik Haryana News

Indian Railway : भारत की इस ट्रेन में भूलकर भी ना करें परिवार के साथ सफर, हो सकता है नुकसान!

 
Indian Railway : भारत की इस ट्रेन में भूलकर भी ना करें परिवार के साथ सफर, हो सकता है नुकसान!
Railway Update : हर रोज भारतीय रेलों में 4 करोड़ से भी अधिक लोग सफर करते हैं। रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयास करता रहता है। लेकिन इसके साथ ही हमारे देश में कुछ ऐसी ट्रेन भी हैं जिनमें सफर करने से हमें डर लगता है और हमारा नुकसान भी हो सकता है। आज हम आपको उसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं उस रेल के बारे में। Dainik Haryana News,Indian Railway Latest Update(नई दिल्ली): आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप सफर करने के बाद दोबारा उसे ट्रेन का नाम भी नहीं लोगे। इसका नाम हावड़ा अमृतसर मेल( Howrah Amritsar Mail) है। यह एक एक्सप्रेस ट्रेन है। पश्चिम बंगाल, हरियाणा, यूपी से होते हुए पंजाब पहुंचती है। हावड़ा से अमृतसर की दूरी करने में यह ट्रेन 35.30 घंटे का समय लगाती है।ट्रेन के थोड़े ठहराव नहीं है यह ट्रेन अपने सफ़र में घंटे 111 जगह रूकती है। स्टेशनों पर रुकने के बाद भी है ट्रेन अपने समय पर पहुंचती है। READ ALSO :Crime News: बरनाला पुलिस और AGTF के संयुक्त आप्रेशन से बंबीहा गैंग के चार शूटर काबू! यह ट्रेन पश्चिम बंगाल ,हरियाणा, बिहार, यूपी और पंजाब से गुजरती है।यह ट्रेन पटना जंक्शन, वर्धमान, लखनऊ ,बरेली, वाराणसी जैसे मशहूर स्टेशनों पर 111 जगह रूकती है।13,005 हावड़ा अमृतसर मेल का स्लीपर क्लास 735 में बुक होता है। इसी तरह थर्ड एसी का 1,950 रुपए सेकंड एसी का 2850 रुपए फर्स्ट का 4,850है। READ MORE:Civil Ration Depot : नागरिक राशन डिपू का लाईसेंस लेने के लिए सरल पोर्टल पर अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

टाइम टेबल(Train Time Table)

यह हावड़ा स्टेशन से शाम 7:15 पर रवाना होती है। तीसरे दिन सुबह 8:40 पर अमृतसर पहुंच जाती है। इसी तरह अमृतसर से शाम 6:25 पर खुलती है। तीसरे दिन सुबह 7:25 पर हावड़ा स्टेशन पहुंच जाती है। तेरे से अपना सफर पूरा करने में दो रात और 1 दिन लगता है