Dainik Haryana News

Inflatio : आमजन को महंगाई का एक और झटका, इन चीजों पर देनी होगी 28% GST

 
Inflatio : आमजन को महंगाई का एक और झटका, इन चीजों पर देनी होगी 28% GST
Inflation News: सभी चीजें लगातार महंगी होती जा रही हैं। लोगों का एक नौकरी से घर का खर्च नहीं निकल रहा है। इसी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीताराम( Finance Minister Nirmala Sitaram) नें GST की दरों में बढोंतरी कर तगड़ा झटका दिया है। आईए खबर में जानते हैं कौन सी चीजों पर देना होगा ज्यादा टैक्स। Dainik Haryana News,GST Council(ब्यूरो): 51वीं GST काउंसिल बैठक में वित मंत्री निर्मला सीताराम( Finance Minister Nirmala Sitaram) ने फैसला लिया है कि 28% GST जिन भी चीजों पर लगाने का फैसला लिया गया था अब उसको वापस नहीं लिया जाएगा। होर्स रेसिंग, ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो पर लिया जाने वाला टैक्स कम नहीं किया जाएगा। READ ALSO :Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर फिर हुए ये धाकड़ बल्लेबाज गोवा, दिल्ली और सिक्किम नें इस फैसले की समीक्षा करने की मांग की थी लेकिन वित मंत्री नें काउंसिल( GST Council) की बैठक में साफ कह दिया है कि अब इसकी समीक्षा 6 महीने के बाद ही की जाएगी। उनका कहना है कि 28% टैक्स एंट्री लेवल पर किया है नाकि जीते जाने पर। READ MORE :Haryana Bijli Bill Maafi Yojana: हरियाणा सरकार के बड़े फैसले से बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशी की लहर, बिल माफी का किया एलान काउंसिल( GST Council) में लिया गया ये फैसला सरकार को राजस्व दिलाने में मदद करेगा लेकिन,बहुत से ऐसे उद्योग होंगे जिन पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। उनके मुनाफे में कमी देखी जाएगी। सरकार का ये फैसला 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।