Dainik Haryana News

Jayanthi Chauhan : जानिए, कौन है जयंती चौहान, जिसने ठुकरा दिया 7 हजार करोड़ का बिजनेस

 
Jayanthi Chauhan : जानिए, कौन है जयंती चौहान, जिसने ठुकरा दिया 7 हजार करोड़ का बिजनेस
Dainik Haryana News : Who Is Jayanthi Chauhan :दोस्तों आज हम आपको जयंती चौहान का परिचय देने जा रहे हैं। जो आज हम चर्चा में चल रही हैं, जिसने 7 हजार करोड़ के बिजनेस को भी ठुकरा दिया है। जयंती चौहान बिसलेरी की उपाध्यक्ष हैं उनकी आयु 32 वर्ष है, और वो लंदन में प्रशिक्षित फैशन डिजाइनर और फोटोग्राफर हैं।       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो पशुओं को काफी प्यार करती हैं। बिसलेरी कंपनी आज के समय में चर्चा में है टाटा ग्रुप उसे खरीदने की तैयारी में है। लेकिन पैसों के कारण अभी डील पास नहीं हो पाई है। बिसलेरी के मालिक का कहना है वो एक बिलियन डॉलर में अपनी कंपनी आपके हाथ में देंगे लेकिन टाटा गु्रप(Tata Group) अभी इसके लिए सहमत नहीं हैं।   Read Also: Bank Time Changed : बैंकों के समय में होने जा रहा बदलाव, आप भी जानें   अब आप ये तो जरूर सोच रहे होंगे के इतनी बड़ी कंपनी को आखिर क्यों बचा जा रहा है। दरअसल, बिसलेरी कंपनी( bisleri company) के मालिक रमेश चौहान( Ramesh Chauhan) जो पेय पदार्थ वाली कंपनियों में काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं और उनका सालों का अनुभव है। उनकी बेटी है जयंती चौहान(Jayanthi Chauhan) उन्होेंने कंपनी में काम करने से मना कर दिया है।   Read Also: Aaj Ka Rashifal : मार्च में पैदा हुए लोगों का बन रहा कमाल का योग, आप भी जानें अपना राशिफल   जिसके कारण वो अपनी इस कंपनी को बेच रहे हैं। रमेश चौहान 82 साल के हैं और उनका कहना है कि उनकी बेटी को बिजनेस करने में कोई दिलचस्पी नहीं है जिसके कारण इस बिजनेस को संभालने वाला कोई नही है इसके कारण ही मैं इस कंपनी को बेच रहा हूं। कंपनी के पैसे कमाने की बात की जाए तो साल 2020 में 100 करोड़ का लाभ कमाया, 2021 में 95 करोड़ का और 2022 में 200 करोड़ रूपये का लाभ कमाया है उसके बावजूद भी उसकी बेटी इस बिजनेस को संभालने के लिए तैयार नहीं है।