Dainik Haryana News

Jio Latest Plan: जीयो अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान

 
Jio Latest Plan: जीयो अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान
Jio has brought the cheapest recharge plan: जीयो सबसे पहले फ्री इंटरनेट और कालिंग लेकर आया था। Jio अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर सस्ते और अच्छे प्लान लेकर आता रहता है। जीयो अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए हर समय उनके कर्मचारी काम पर लगे रहते हैं।   Dainik Haryana News:Reliance Jio Latest Plan: Jio अपना 5 G नेटवर्क भी लांच कर चुका है और जल्द से जल्द देश के हर कोने में पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। Jio अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नए पलान लेकर आता रहता है।   इस बार Jio नें अपना 129 रूपये वाला सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान लांच किया है(Jio Launched the cheapest recharge plan)।( Jio has brought the cheapest recharge plan for its customers).इसमें आपको पुरे तीन महीने अनलिमिटेड कालिंग तथा 2GB डाटा और हर रोज एक SMS की सुविधा मिलेगी। Read Also: Haryana News: ससुराल वालों नें आपना सबकुछ बेच बहु को विदेश भेजा, विदेश जाते ही तोड़े सारे संबंध JIO अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लान लेकर आया है। अगर आप Disney+ Hotstar का मजा लेना चाहते हैं तो फ्री कालिंग तथा SMS और इंटरनेट का मजा लेने के लिए पुरे 28 दिन के लिए 239 रूपये के रीचार्ज करवाकर इन सब का मजा ले सकते हैं।   अगर आप भी जीयो ग्राहक हैं तो छट से इन रीचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं। माई जीयो ऐप डाउनलोड करके झट से रीचार्ज कर सकते हैं।