Dainik Haryana News

Land Purchase : जमीन खरीदने से पहले जान लें जरूरी नियम, वरना नहीं मिलेगा पैसा वापस

 
Land Purchase : जमीन खरीदने से पहले जान लें जरूरी नियम, वरना नहीं मिलेगा पैसा वापस
Latest News : अगर आप बिना कुछ जानें ऐेसे ही जमीन को लेते हैं तो आपको पैसा मर सकता है और नुकसान हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको जमीन से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन लेने में आपकी मदद करते हैं। आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में। Dainik Haryana News :#Land Purchase Rules (नई दिल्ली) : अगर आप भी कहीं जमीन को लेने की सोच रहे हैं और अपना घर बनाने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको इस खबर को जरूर पढ़ लेना चाहिए। आज के समय में धोखाधड़ी काफी ज्यादा चल रही है ऐसे में आपको जमीन लेते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए और कुछ नियमों को भी जान लेना चाहिए। अगर आप बिना कुछ जानें ऐेसे ही जमीन को लेते हैं तो आपको पैसा मर सकता है और नुकसान हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको जमीन से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन लेने में आपकी मदद करते हैं। आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में। READ ALSO : Inflation In July : मानसून में देरी से महंगाई पर पड़ा गहरा असर! इतनी महंगी हुई चीजें

जानें कौन सी जमीन को खरीदें(Know which land to buy) :

जब भी आप जमीन को खरीदते हैं तो सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि जमीन कितने प्रकार की होती है और आपको कौन सी जमीन को खरीदना चाहिए। जमीन तीन प्रकार की होती है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी जमीन आपके लिए सही रहती है और आगे चलकर आपको कोई दिक्कत नहीं आती है।

रजिस्ट्री की जमीन(Registry Land) :

ये रजिस्ट्री की जमीन होती है जिसे आप कागजात को देखने के बाद आराम से लेकर अपने सपनों का घर बना सकते हैं। इस जमीन में किसी भी तरह की धोखाधड़ नहीं होती है। READ MORE : IAS Success Story: बाप बेटी ने मिलकर पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा जानें सफलता की कहानी

नोटरी की जमीन(Notary land) :

नोटरी की जमीन के भी कागजात को देखकर आप आराम से खरीद सकते हैं। इस जमीन में भी किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता है।

पट्टे की जमीन(Leasehold land) :

पट्टे की जमीन वो होती है जो सरकार की और से उन लोगों को दी जाती है जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं होती है। ऐसे में ये सरकार की जमीन होती है और वो कभी भी आपसे ले सकती है। जो लोग इसमें रहते हैं इस पर उनका कोई हक नहीं होता है। इसलिए जब भी आप जमीन को ले रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें के वो पट्टे की ना हो। READ ALSO : Indian Medical Train : यहां चलती है इंडिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

जानें सरकार का नियम(Learn the rule of the government) :

जिन लोगों के पास अपनी खुद की जमीन नहीं होती है सरकार उन लोगों को एक निश्चित समय के लिए जमीन देती है। उस जमीन पर मालिकाना हक सरकार का होता है आप ना तो उसे बेच सकते हैं और ना ही किसी और को वैसे दे सकते हैं। इसके अलावा पट्टे के भी कई तरह के नियम होते हैं जो सरकार की और से जारी किए जाते हैं। जब भी आप जमीन को लेते हैं तो ध्यान रहे कि किसी भी तरह की जमीन को ना लें और जांच किए बिना किसी जमीन को ना खरीदें।