Dainik Haryana News

Nawanshahr Sugar Mill : 25 साल बाद शुगर मिल नवांशहर में मिली नियुक्ति

 
Nawanshahr Sugar Mill : 25 साल बाद शुगर मिल नवांशहर में मिली नियुक्ति
Update : 25 साल बाद कर्मचारियों का इंतजार समाप्त हो गया है। 25 सालों से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को शुगर मिल नवांशहर में नौकरी मिल गई है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल। Dainik Haryana News : Nawanshahr Sugar Mill  : शहीद भगत सिंह नगर की एकमात्र चीनी मिल में लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को आखिर 25 साल बाद आप सरकार के पंजाब विधान सभा डिप्टी स्पीकर जय सिंह रोड़ी ने आखिरकार नियुक्ति पत्र दे दिए! 19 अक्षरों से संबंधित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिले! शुगर मिल ने ₹170 क्विंटल के हिसाब से जलाऊ लकड़ी भेजी है इसके अलावा सीरा 940 रूपया क्विंटल भेजा है तथा गन्ने का कचरा 1. 75 रुपए प्रति क्विंटल हिसाब से बेच कर एक करोड़ का लाभ प्राप्त किया’ बिल के महाप्रबंधक चरणजीत सिंह( mill General Manager Charanjit Singh) ने कहा कि किसानों को गन्ने का मूल्य 92 करोड रुपए किसानों को दिए जा चुके हैं’ इस मौके पर जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर, जिला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रधान सतनाम सिंह जलवाहा( District Improvement Trust head Satnam Singh Jalwaha), अशोक कटारिया, गगन अग्निहोत्री, विनीत राणा, हरबंस सिंह, हरिपाल सिंह जाट ली सोहन सिंह उप्पल, महेंद्र सिंह, गुरसेवक सिंह, कश्मीर सिंह, जगतार सिंह, हरिंदर कौर, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह बुर्ज मौजूद रहे’ युक्ति पत्र देने के समय उनके साथ बलाचौर की बधाई का श्रीमती संतोष कटारिया, नवाँशहर आप नेता ललित मोहन पाठक, बंगा से आप इंचार्ज कुलजीत सिंह सरहौल इस मौके पर मौजूद रहे’ पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय सिह रोड़ी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की नियत वह काम करने की क्षमता बिल्कुल साफ है’ वर्ष 2022 मैं पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को बड़ा समर्थन देकर राज्य में सरकार बनाई है तथा सरकार लोगों की अपेक्षा पर पूरा उतर रही है उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 वर्ष में 26000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी है इसके अलावा पहली बार हुआ है जब नवांशहर की शुगर मिल ने एक करोड़ रूपया लाभ कमाया है ’ उन्होंने कहा शुगर मिल नवांशहर( Nawanshahr Sugar Mill) ने अब तक 32लाख टन गन्ना पिराई लक्ष्य पूरा किया