Dainik Haryana News

NTPC के शेयरधारकों को मिलेगा इतना पैसा, कंपनी ने किया 2182 करोड़ रूपये का डिविडेंड

 
NTPC के शेयरधारकों को मिलेगा इतना पैसा, कंपनी ने किया 2182 करोड़ रूपये का डिविडेंड
Share Market : अगर कंपनी के बिजनेस की बात की जाए तो मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी(NTPC) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है, एनटीपीसी(NTPC) समूह, संयुक्त उद्यम और अनुषंगी इकाइयों को मिलाकर की कुल स्थापित क्षमता 73,874 मेगावाट है। Dainik Haryana News,NTPC Share Price(चंडीगढ़): अगर आप भी पोर्टफोलियों में NTPC के शेयर धारक हैं और कंपनी के स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियों में शामिल कर रखा है तो आपके खाते में जल्द ही पैसा आने वाला है। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी(NTPC) ने फाइनेंशियल ईयर 2023 2024 के लिए 2182 रूपये करोड़ इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर दिया है। कंपनी की और से बयान जारी किया गया है कि एनटीपीसी(NTPC) ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 23 नवंबर, 2023 के लिए अंतरिम लाभांश 2182 को दिया है। यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.50 प्रतिशत है। READ ALSO :Uttarkashi Tunnel Update: टनल में ड्रिल करते वक्त आई दिक्कत सब विफल हुए, लेकिन 2 बहादुरों ने किया इसे दूर

31 सालों से लगातार कंपनी दे रही डिविडेंड :

यह लगातार 31वां साल है जब एनटीपीसी(NTPC) ने डिविडेंड का भुगतान किया है कि कंपनी ने अपने लगातार निवेशकों को लाभ दे रही है।

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी :

अगर कंपनी के बिजनेस की बात की जाए तो मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी(NTPC) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है, एनटीपीसी(NTPC) समूह, संयुक्त उद्यम और अनुषंगी इकाइयों को मिलाकर की कुल स्थापित क्षमता 73,874 मेगावाट है।एनटीपीसी(NTPC) के शेयर की बात की जाए तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 44.33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। मई में कंपनी का शेयर 174 रूपये के लेवल पर था और 6 महीने में ये स्टॉक 252.50 पर पहुंच गया है। इसके अलावा वाईटीडी समय में शेयर 50.30 प्रतिशत बढ़ा है। READ MORE :Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज आपका दिन

जानें तिमाही के नतीजे?

कंपनी के तिमाही रिजल्ट देखे जाएं तो जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी को लाभ हुआ है और कंपनी के लाभ तिमाही 3885 करोड़ रूपये रहा है। इस अवधि में पिछली तिमाही में कंपनी का लाभ 3331 करोड़ रूपये थे। कंपनी के लाभ में इस अवधि में करबी 16.63 प्रतिशत का लाभ हुआ है।