Dainik Haryana News

Post Office Scheme : महज 50 रूपये के निवेश में पाएं 35 लाख रूपये का रिटर्न, जान लें इस धाकड़ स्कीम के बारे में

 
Post Office Scheme : महज 50 रूपये के निवेश में पाएं 35 लाख रूपये का रिटर्न, जान लें इस धाकड़ स्कीम के बारे में
Post Office : अगर आप भी अपने भविष्य के लिए पैसे को जमा कराना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको सिर्फ 50 रूपये के निवेश में 35 लाख रूपये का रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में। Dainik Haryana News,Village Security Scheme(नई दिल्ली): ग्रामीण लोगों को सुरक्षा और भविष्य में पैसे की कमी ना हो इसके लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इनमें बहुत सी योजनाएं हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'ग्राम सुरक्षा योजना' ( Village Security Scheme)की जो पोस्ट Office द्वारा जारी की गई है। यह एक सुरक्षा बीमा योजना है जिसमें पैसे का जोखिम नहीं है। READ ALSO :Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी का डांस देख, फैंस हुए बावले इस योजना को रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत चलाया जाता है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने महज 50 रूपये का निवेश करते हैं तो आप 35 लाख रूपये का रिटर्न मैच्योरिटी पर पा सकते हैं। इसमें निवेश की बात की जाए तो 19 से 55 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10,000 रुपये है और अधिकतम 10 लाख रुपये है। इसमें प्रीमियम मंथली, तिमाही, छमाही और साल केआधार पर जमा करा सकते हैं। जानें कैसे मिलेंगे 35 लाख? आपको इस स्कीम में हर महीने 1500 रूपये यानी रोज के 50 रूपये जमा कराने होंगे उसके बाद ही आप मैच्योरिटी पर 35 लाख रूपये पा सकते हैं। अगर आप 19 साल की आयु में ग्राम सुरक्षा योजना को लेते हैं और 55 सालों तक महीने के 1515 रूपये को जमा करते हैं और आगे इसे लेकर जाना चाहते हैं तो 58 साल के लिए 1463 रूपये और 60 साल तक महीने के 1411 रूपये को जमा कराना होगा। READ MORE :Haryana School Closed : 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा के इन स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी, चेक करें अपने स्कूल का नाम जब आप 80 साल के हो जाएंगे तो मैच्योरिटी होगी और सरकारी स्कीम के आपको 35 लाख रूपये मिलेंगे। इस स्कीम में चार साल निवेश करने के बाद लोन की सुविधा भी दी जाती है वहीं, अगर किसी को स्कीम बंद करती है तो आप तीन साल बाद सरेंडर कर सकते हैं। स्कीम के पांच साल पूरे होते ही बोनस दिया जाता है। 55 साल के निवेश पर 31,60,000, 58 साल के निवेश पर 33,40,000 और 60 साल की आयु में आप 34,60,000 का रिटर्न पा सकते हैं।