Dainik Haryana News

Post Office : रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट ऑफिस दे रहा खास ऑफर

 
Post Office : रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट ऑफिस दे रहा खास ऑफर
Post Office Service: 30 अगस्त को राखी का पावन और पवित्र त्योहार आ रहा है। ऐसे में सभी बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जाती हैं लेकिन बहुत सी ऐसी होती हैं जो नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे में इस बार पोस्ट ऑफिस आपको खास मौका दे रहा है। आइए जानते हैं खबर में पूरी डिटेल । Dainik Haryana News,Post Office(ब्यूरो): आप अपने भाइयों के लिए डाकघर के माध्यम से राखी भेज सकते हैं। पोस्ट ऑफिस(Post Office) पटियाला की डिवीजन के सुपरिंटेंडेंट प्रभात गोयल ने बताया कि डाकघर के व्हाट्सएप के जरिए राखी भेजना एक बहुत ही सुविधाजनक पायलट प्रोजेक्ट है।जो मैंने अपने भाइयों के लिए राखी नहीं भेज पा रही है उनके लिए पोस्ट ऑफिस(Post Office) ने यह मुहिम शुरू की है।पोस्ट ऑफिस(Post Office) के कर्मचारी राखी सिलेक्ट करने के बाद पोस्ट व्हाट्सएप के माध्यम से बहनों के भाइयों को राखी पहुंचाएंगे। READ ALSO :Nuh Violence : नूंह हिंसा में अभी भी तनाव जारी, आखिर इसके पिछे कौन!

ग्राहक को ऑनलाइन राखी भेजने की करनी होगी पेमेंट: 

कोई भी व्यक्ति है राखी भेजने के लिए जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो पास के पोस्ट ऑफिस(Post Office) से जानकारी प्राप्त कर सकता है।सबसे पहले पोस्ट ऑफिस के व्हाट्सएप नंबर पर टेक्स्ट मैसेज करें।उसके बाद राखी के डिजाइन को सिलेक्ट करके उसको रिसीव करें और उसे कार्ट में सेव करे।उसके बाद आप जिसको राखी भेजना चाहते हैं उसका पता सेव करें और पेमेंट करें राखी आपके बताए हुए पते पर पहुंच जाएगी। READ MORE :Dry Fruit : यहां पर आधी कीमत से भी कम में मिलते हैं काजू-बादाम! सुपरिटेंडेंट प्रभात गोयल ने बताया कि यह स्कीम इसलिए लागू की है ताकि लोग बार अपने भाइयों को राखी पहुंचाने से वंचित न रह जाए सभी बहनें अपने भाइयों के लिए राखी पहुंचा कर खुश हो इसीलिए है यह स्कीम चलाई है।कोई भी उपभोक्ता अपने आसपास के पोस्ट ऑफिस(Post Office) में जाकर राखी के लिए कवर बहुत ही सस्ते दाम में खरीद सकता है. doptiala.pb@indiapost.gov.inइस इस वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकता है।