Price Down : आमजन को राहत, गैस सिलेंडर के दामों में तगड़ी गिरावट
Feb 21, 2023, 13:33 IST
Dainik Haryana News : LPG Price Down : आज के समय में गैस सिलेंडर हर किसी के किचन में देखने को मिल जाता है ऐसे में खबर सामने आ रही है जो आमजन के लिए राहत की खबर है। जी हां.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडरों की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है जिससे आमजन को खुश कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं आज के ताजा रेट। जानकारी मिल रही है कि पेट्रोल 21 रूपये और गैस सिलेंडर 275 रूपये सस्ता बताया जा रहा है! Read Also: Haryana News: हरियाणा में बुजुर्गों की होगी मौज, 5100 रूपये मिलेगी बुढापा पेंशन! बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे देश की सरकार तेल कंपनियां गैस और तेल के दामों के नए रेट को जारी करते हैं और आज की बात की जाए तो आज इन दोनों के ही दोमों में कमी देखने को मिल रही है। 19 किलो वाले सिलेंडर की बात की जाए तो 42 रूपये कम हो गया है। Read Also: Gold Price Down : औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी भी लुडकी चेक करें महानगरों के रेट दिल्ली : 1769 चेन्नई : 1917 कोलकाता : 1870 मुंबई : 1721