Railway : ट्रेन क्यों चलती है रात को स्पीड में
Sep 25, 2023, 17:10 IST
Railway News : आपने कभी ना कभी तो ट्रेन में सफर किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन रात को अधिक स्पीड में चलती है आपके मन में क्या यह बात आई है की रात के समय में ट्रेन अधिक स्पीड में कैसे चलती है नहीं पता तो लिए हम आपको बताते हैं। Dainik Haryana News,Indian Railway Update (नई दिल्ली) : क्या आप जानते हैं कि रात के समय में ट्रेन थोड़ी अधिक चलती है या थोड़ी ज्यादा स्पीड में चलती है लेकिन क्या आप जानते हैं किसके पीछे ऐसा क्या कारण है की ट्रेन रात को अधिक तेज चलती है आई आज हम आपको बताते हैं की ट्रेन रात को अधिक स्पीड में कैसे चलती है आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से। पहला कारण रात के समय में ट्रेन ट्रैक पर ट्रेन ट्रैक पर लोगों इतन नहीं होती इस कारण से ट्रेन रात को थोड़ी अधिक स्पीड में चलती है। Read Also : Semiconductor: कहां से आया सेमीकंडर जिस पर आधुनिक दूनिया का आधार टीका है दूसरा कारण यह है कि रात के समय में ट्रेन में कोई मेंटेनेंस कार्य भी नहीं चल रहा होता है जिसके कारण रात के समय में ट्रेन थोड़ी अधिक स्पीड में चलती है। और तीसरा कारण यह है कि दूर से ही सिग्नल दिख जाता है। जिससे लोको पायलट को दूर से ही पता चल जाता है की ट्रेन रोकती है या नहीं इसलिए रात के समय में ट्रेन थोड़ी स्पीड में चलती है। Read Also : King Cobra or Black Mamba: किंग कोबरा यां ब्लैक मांबा, कौन है जहरीला और खतरनाक इसी कारण से ट्रेन की स्पीड कम करने की जरूरत नहीं पड़ती जिससे वह अपनी स्पीड में चलती रहती है इस प्रकार से बताया गया है कि रात के समय में ट्रेन थोड़ी अधिक स्पीड में चलती है।