Dainik Haryana News

Railway News : जानिए, रेल की पटरियों पर क्यों नहीं लगता जंग

 
Railway News : जानिए, रेल की पटरियों पर क्यों नहीं लगता जंग
Railway Update : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल, रेल की पटरियां लोहे से नहीं बनी होती हैं। ये एक बेहद ही खास स्टील से बनी होती हैं। इसमें 12 फीसदी मैग्नीज और 0.8 फीसदी कार्बन होता है। इसी वजह से हर समय पानी, हवा और धूप में रहने वाली चीज पर जंग नहीं लग पाता है। अगर रेल की पटरियों को लोहे का बनाते तो बारिश होने की वजह से ये गिली रहती जिसके कारण इनमें नमी बनी रहती और जगं लगने के कारण जल्द ही ये खराब हो जाती। Dainik Haryana News :# Indian Railway News (नई दिल्ली) : इंडियन रेलवे में हर रोज 4 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। भारत देश में 15 हजार से ज्यादा ट्रेन सेवाएं दे रही हैं। ऐसे में लोगों की सुविधाओं के लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको रेलवे से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे की पटरियों पर जंग क्यंू नहीं लगता है। इस रोचक सवाल का जवाब जानने के लिए हमें फोलो करें।

लोहे की होने पर भी रेल की पटरियों पर क्यों नहीं लगता जंग :

READ ALSO : Second Taj Mahal : बेटे ने मां की याद में बनवाया दूसरा ताजमहल, जानें कहा बनी ये खूबसूरत इमारत दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल, रेल की पटरियां लोहे से नहीं बनी होती हैं। ये एक बेहद ही खास स्टील से बनी होती हैं। इसमें 12 फीसदी मैग्नीज और 0.8 फीसदी कार्बन होता है। इसी वजह से हर समय पानी, हवा और धूप में रहने वाली चीज पर जंग नहीं लग पाता है। अगर रेल की पटरियों को लोहे का बनाते तो बारिश होने की वजह से ये गिली रहती जिसके कारण इनमें नमी बनी रहती और जगं लगने के कारण जल्द ही ये खराब हो जाती। ऐसे में पटरियां कमजोर होने की वजह हादसे होने के चांस और भी बढ़ जाते। आपने सुना होगा लोहे पर जंग तक लगता है जब लोहा हवा के संपर्क में आता है और आॅक्सीजन से रिएक्शन करता है हवा से लोहे का रिएक्शन होते ही लोहे का रंग भूरे कलर का हो जाता है। READ MORE:  Haryana Government : पुराने घरों की मरम्मत करवाने के लिए हरियाणा सरकार दे रही इतने पैसे, आप भी ले सकते हैं योजना का लाभ जंग की हमेशा परत ही लगती है और वो परत के रूप में ही आगे बढ़ता है। पूरे देश में अगर हमें किसी भी हिस्से में जाना होता है तो हमें ट्रेन से ही जाना होता है। हवाई यात्री इतने लोग नहीं कर पाते हैं क्योंकि बजट नहीं बन पाता है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा सबसे पहले होती है। इसलिए इन पटरियों को एक बेहद ही खास क्वालिटी की स्टील से बनाया जाता है ताकि हादसा ना हो सके।