Dainik Haryana News

Railway News : चलेगा 56 दिन तक एक बार खरीदा हुआ है यह रेल का टिकट

 
Railway News : चलेगा 56 दिन तक एक बार खरीदा हुआ है यह रेल का टिकट
Railway Update : आज के समय में आप जो भी ट्रेन के लिए टिकट खरीदते हैं वह केवल एक बार भी चलता है अगर कोई आपसे पूछे की ट्रेन का टिकट कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप यही कहोगे कहोगे कि एक ट्रेन का टिकट एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन लिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन सा ट्रेन का टिकट है जिसको आप 56 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Indian Railway (नई दिल्ली) : अगर कोई आपसे कहे की ट्रेन का टिकट खरीद कर आप 56 दिन सफर कर सकते हैं। तो आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात सच है आज हम बात कर रहे हैं ऐसे टिकट के बारे में जिसका प्रयोग आप 56 दिन कर सकते हैं या आप 56 दिन सफर कर सकते हैं ट्रेन में तो आईए जानते हैं कि वह कौन सा ट्रेन का टिकट है जिसका इस्तेमाल हम 56 दिन कर सकते हैं आईए जानते हैं इसके बारे में। रेलवे द्वारा यह खास टिकट जर्नी टिकट होता है जिसको खरीदने के बाद आप 56 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकते है।इस टिकट को सर्कुलर टिकट कहते है। Read Also : Laborer Salary : मजदूर भी कमाते हैं लाखों रुपए भारत के इस शहर में सर्कुलर टिकट  का इस्तेमाल उन यात्रियों द्वारा किया जाता है जो कई दिनों तक ट्रेन में सफर करते हैं इस टिकट के दौरान उनका सफर आरामदायक हो जाता है और उनको बार-बार टिकट नहीं लेनी पड़ती है। सर्कुलर टिकट  का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप कहीं पहले स्टेशन से आखरी स्टेशन तक बीच में कहीं शहरों में रुकते हैं जैसे कि दिल्ली से मुंबई जाते समय जयपुर, अजमेर, और कोटा, जैसे शहरों में अगर आपको रुकना है तो आपको दूसरा टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा। यह टिकट सामान्य टिकट जैसा नहीं दिखता बल्कि यह एक रसीद की तरह होता है।सर्कुलर टिकट में आपको ज्यादा किराया और लगता टैक्स भी नहीं लगता है और इसके लिए आपको बार-बार किराया नहीं चुकाना पड़ता है। सर्कुलर टिकट एक बार में 8 रेलवे स्टेशनों के सफर के लिए खरीदा जाता है इसमें से आप कौन से शहर में जाएंगे यह आपको निश्चित करना होता है। Read Also : Hindu Temple : 72 सालों से पाकिस्तन में बंद पड़ा था हिंदू मंदिर, खुलते ही लोगों को दिखा ये सर्कुलर टिकट खरीदने के लिए आपको पहले रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से आगरा करना होता है और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यह टिकट खरीद सकते है।