Dainik Haryana News

RBI News : समय पर लोन नहीं भरने वालों को RBI ने दी बड़ी सौगात, चेक करें गाइडलाइन

 
RBI News : समय पर लोन नहीं भरने वालों को RBI ने दी बड़ी सौगात, चेक करें गाइडलाइन
RBI New Guideline : दोस्तों गरीब लोग, बिजनेसमैन, किसान या कोई भी कंपनी बैंक से लोन लेती है तो उसको ब्याज समेत किस्तों में उसका भुगतान करना पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम बैंक से लिया गया लोन समय पर नहीं चुका पाते हैं। इन्हीं लोगों को बैंक डिफॉल्टर घोषित कर देता है और ब्याज की वसूली करता है। लेकिन अब इन लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई ने नई गाइडलान को जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Loan Interest Rate(नई दिल्ली): जब भी बैंक का लोन नहीं चुका पाते हैं तो बैंक काफी मोटी पेनल्टी लोगों से लेता है। अगर आप भी इस समस्या से झूझ रहे हैं तो आरबीआई ने आपको राहत देने के लिए बैंकों को फटकार लगाई है। साथ ही आरबीआई(RBI) इन भारी-भरकम ब्याज दरों से कर्जदारों को बचाने के लिए एक प्रपोजल लेकर आया है। आरबीआई का कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति का लोन समय पर नहीं पहुंच रहा है तो उस पर पेनल्टी एक शुल्क के रूप में लगानी चाहिए ना कि चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में।

अब बैंक नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी :

आरबीआई का कहना है कि बैंकों को लोन ना चुकान वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का अधिकार दिया गया है उसका दुरूपयोग करने का अधिकार नहीं है। बैंक इसका इस्तेमाल रेवेन्यू ग्रोथ टूल के रूप में किये जा रहे थे। आरबीआई ने ड्राफ्ट सर्कुलर में कहा, 'ऐसा देखा गया है कि कई रेगुलेटेड इकाईयां पेनल्टी ब्याज दरें लगाती हैं। ये लागू ब्याज दरों के अलावा होती हैं।' सर्कुलर में कहा गया, 'ओरिजनल ब्याज दर( original interest rate) के अतिरिक्त पेनल्टी ब्याज दर का इस्तेमाल रेवेन्यू ग्रोथ टूल के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। समीक्षा से जानकारी मिली है कि सभी बैंकों ने अपन अलग अलग नियम बना रहे हैं और सभी अपने हिसाब से ऊंची ब्याज दरों पर पेनल्टी लगा रहे हैं। आरबीआई ने अब यह बात साफ कर दी है कि डिफॉल्टर होने पर पेनल्ट ब्याज दरों के रूप में नहीं लगेगी। उन लोगों पर सिर्फ जुर्माना ही लगाया जाएगा और जुर्माने के पैसे पर भी किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।