Dainik Haryana News

RBI का बड़ा फैसला; 2 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, 114 पर ठोका जुुर्माना

 
RBI का बड़ा फैसला; 2 बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, 114 पर ठोका जुुर्माना
RBI News: ताजा अपडेट मिल रही है कि RBI ने दो बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया है और 114 बैंकों पर पेनाल्टी लगाई गई है। कारण, बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी। आईए खबर में जानते हैं बैंकों की पूरी लिस्ट। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,RBI cancelled 2 banks license (New Delhi): सभी बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों को आरबीआई के नियमों का पाल करना होता है अगर ऐसा नहीं होता तो आरबीआई उनके लाइसेंस को रद्द कर देता है। ऐसा ही कुछ दो बैंकों के साथ भी हुआ है जिनमें पर्याप्त पूंजी ना होने के कारण और कमाई की संभावना ना होने के कारण उनका लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसमें कर्नाटक के तुमकुर स्थित श्री शारदा महिला सहकारी बैंक और महाराष्ट्र में हरिहरेश्वर बैंक( Shree Sharda Mahila Sahakari Bank in Tumkur, Karnataka and Harihareshwar Bank in Maharashtra) का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। 11 जुलाई से इन बैंकों को बंद किया जा चुका है और सभी जमाकर्ता को उनका पेसा लौटा दिया जाएगा। READ ALSO :Rahul Ghandi: Modi surname मानहानि Case में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, Rahul Ghandi ने रखी अपनी बात

DICGC देगा पूरा पैसा:

डीआईसीजीसी का कहना है कि उसके नियमों के तहत सभी को 5 लाख रुपए तक की जमा राशि का पूरा पैसा पाने का हकदार है। लाइसेंस रद्द करने के बाद बैंकों के सभी कामों पर रोक लगा दी गई है। आरबीआई का कहना है कि जिन भी बैंकों का लाइसेंस रद्द किया गया है उनके पास पूंजी और लाभ की कोई संभावना नहीं है। दोनों ही बैंक जमाकर्ताओं को पूरा पैसा देने में असमर्थ थे। READ MORE :New Railway Line In Haryana: हरियाणा के दो जिलों में बिछाई जा रही नई रेल लाइन, यहां के किसानों की जमीन का होगा अधिग्रहण इसके पहले भी आरबीआई 114 बैंकों पर पेनाल्टी लगा चुका है। जिसमें डेकन सहकारी बैंक, लक्ष्मी सहकारी बैंक, मधोल सहकारी बैंक, बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक आदि शामिल हैं। लाइसेंस रद्द करने के बाद ग्राहकों को पैसा मिलना मुश्किल होता है। लेकिन पेनाल्टी लगने के बाद आप आराम से सभी बैंक से जुड़ें का कर सकते हैं।