Dainik Haryana News

Refrigerator Maintain: फ्रिज के इस्तेमाल में भूलकर भी ना करें यह गलती नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान-

 
Refrigerator Maintain: फ्रिज के इस्तेमाल में भूलकर भी ना करें यह गलती नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान-
Refrigerator Maintain Properly: फ्रिज एक ऐसी इलेक्ट्रिक चीज है जो हर साल उसे में ली जाती है इसके बिना फल सब्जियां व अन्य सामान खराब हो जाते हैं हम अपने समान को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। Dainik Haryana News: Refrigerator (चंडीगढ़): फ्रिज का इस्तेमाल सही तरीके से होता है तो सही है ।वरना यह गलत तरीके से उपयोग करने पर घातक सिद्ध हो सकता है।

रेफ्रिजरेटर को सही रखने का तरीका

फ्रिज को ऐसी जगह पर न रखें जहां पर बिजली फाल्ट होती हो। ऐसा करने पर कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और धमाका भी हो सकता है आपको भारी नुकसान की भरपाई करनी पड़ सकती है। अगर आप फ्रिज में बर्फ जमने देते हैं तो यह बहुत नुकसानदायक है क्योंकि अगर बर्फ जमने देते हैं तो आपको डी फ्रिज का दरवाजा खोल देना चाहिए या बर्फ न जमने देनी चाहिए। Read Also: Meaning of Railway In Hindi : क्या होता है रेलवे स्टेशन का हिंदी में मतलब, जानकर हैरान हो जाएंगे आप अगर आपका रेफ्रिजरेटर में कंप्रेसर को ठीक करवाना है तो किसी कंपनी वाले से ही ठीक करवा लोकल मैकेनिक से यह चीज ठीक ना करवा क्योंकि यह आपके रेफ्रिजरेटर के समान को डैमेज कर सकते हैं। अगर आपने कई दिनों से रेफ्रिजरेटर में कोई सामान नहीं रखा है तो आप इसे चलाने से पहले सामान रखने से पहले चलते हुए फ्रिज को एक बार ऑफ कर दे।कभी भी रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को ज्यादा लौ न रखें क्योंकि बर्फ जमने के लिए रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर लोड पड़ेगा इससे फ्रिज आपका खराब हो सकता है। Read Also: Government New Rule: अगर पत्नी पति को सताए तो आप भी अधिकारों का कर सकते हैं पालन ज्यादा लोड पढ़ने पर फ्रिज गर्म हो सकता है और धमाका भी हो सकता है इसलिए आप रेफ्रिजरेटर को उसे करने पर सावधानी रखें।