Dainik Haryana News

SBI में खाते वालों को लगा तगड़ा झटका, बैंक ने सुना दिया ये फैसला

 
SBI में खाते वालों को लगा तगड़ा झटका, बैंक ने सुना दिया ये फैसला
Bank Today News: आज के समय में कोई ही ऐसा होगा जिसका किसी बैंक में खाता नहीं होगा। अगर आप भी एसबीआई बैंक में खाता रखते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। जी हां, बैंक की और से ग्राहकों को बड़ा झटका दिया गया है जिसके हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,SBI New Update(नई दिल्ली): एसबीआई बैंक(SBI Bank) ने कल बहुत बड़ा अपडेट और बदलाव किए हैं। एफडी और लोन लेने वालों के साथ-साथ खता धारकों को भी बहुत बड़ा झटका लगा है आरबीआई बैंक के खाता धारकों को पूरी जानकारी के लिए इस खबर को पढ़ना होगा.आज एसबीआई(SBI Bank) खाताधारकों के लिए जिसने पहले लोन लिया है अब लोन लेने वाले हैं उनके लिए बुरी खबर हो सकती है कि बैंक ने हाल ही में बैठक की है. READ ALSO :Haryana : 10वीं,12वीं पास के लिए हरियाणा में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2 हजार पदों पर निकली भर्ती उसमें मार्जिनल कोस्ट आधारित ब्याज दर में 0.05 की बढ़ोतरी कर दी है। बैंकों द्वारा इस प्रकार की बढ़ोतरी के बाद आम आदमी के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो रही 1 साल के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8 . 55 हो गई है। स्टेट बैंक लोगों को कई प्रकार से लोन देता है। हम क्योंकि इस लोन के ब्याज थोड़े कम होते हैं इसलिए लोग हैं सी बैंक से लोन लेना पसंद करते हैं। सरकार के द्वारा अन्य श्रेणियों में भी छूट दी जाती है ब्याज के बारे में नीचे जानकारी दी गई है. READ MORE :Anju In Pakistan: क्या पाकिस्तान ले रहा अंजू से सीमा हैदर के पाकिस्तान आने का बदला! एसबीआई क्रेडिट पर्सनल लोन( SBI Credit Personal Loan)-11.00%-14.00% प्रतिवर्ष एसबीआई एक्सप्रेस योजना( SBI Express Scheme)11.00%-11.75% प्रतिवर्ष एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी योजना( SBI Express Flexi Plan)-11.25%-14.25%प्रतिवर्ष एसबीआई एक्सप्रेस लाइट स्कीम( SBI Xpress Lite Scheme)112.00%-15.00% इंस्टा टॉप अप लोन12.10% प्रतिवर्ष। और से लोन लेना थोड़ा मुश्किल और थोड़ा सा मैं क्योंकि कई बैंक के मैनेजर बहुत गुस्सैल किस्म के होते हैं जिन से बात करना अच्छा नहीं लगता क्योंकि वह किसी भी बात की जानकारी नहीं देते हैं। सबसे पहले इस बैंक में खाता खुलवाना होगा और इसके बाद पूरी जानकारी देनी होगी अगर आप आईटीआर(ITR) भरते और सैलरी खत आपका ठीक है तो सिबिल स्कोर को चेक करने के बाद बैंक आपको लोन देगी। के बारे में आपको नजदीक के बैंक मैनेजर से इस बारे में बात करनी होगी