Dainik Haryana News

SBI इन लोगों को दे रहा 20 लाख रूपये का लोन, सबसे कम दरों पर लिया जाएगा ब्याज
 

SBI Bank Loan : अगर आपको भी अपनी जरूतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरूत है और किसी ऐसे बैंक को देख रहे हैं जो कम ब्याज दरों पर लोन दे रहा है। आज हम आपको एसबीआई की योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो 20 लाख रूपये का लोन बेहद कम दरों में दे रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं।
 
SBI इन लोगों को दे रहा 20 लाख रूपये का लोन, सबसे कम दरों पर लिया जाएगा ब्याज

Dainik Haryana News,SBI Bank Loan Update(New Delhi): हर किसी को जीवन में पैसे की जरूत होती है। कई बार समय की मार ऐसी पड़ती है कि ज्यादा पैसों की भी आवश्यकता होती है। लेकिन बहुत बार हमें परेशानी के समय में पैसा नहीं मिल पाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूत नहीं है।

एसबीआई आपको अब 20 लाख रूपये का लोन दे रहा है जिसकी ब्याज दरें भी कम होंगी।  एसबीआई के पर्सनल लोन की बात करें तो 31 जनवरी 2024 तक बैंक आपके लिए आफर लेकर आया है। इसकी खास बात ये है कि आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी, यानी जितने पैसे के लिए आवेदन किया जाएगा वो आपको मिल जाएंगे। 

READ ALSO :Bank Giving Highest Interest on FD : ये बैंक बुजुर्गों FD पर दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, महज 3 साल में मिल रहा तगड़ा रिटर्न


लोन के लिए इन कागजात को कराएं जमा?

बैंक आपसे हिडन चार्ज नहीं लेगा और लोन 6 महीने की सैलरी स्लिप, 6 महीने बैंक स्टेटमेंट, पैन कर्ड, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ आदि कागजात को जमा कराना होगा। 

एसबीआई में खाता नहीं होने पर भी मिलेगा लोन :

READ MORE :Bank Savings Account: बैंक अकाउंट कितने पैसे रखने चाहिए,आया नया नियम

इस लोन का फायदा आप तब भी ले सकते हैं जब आपका एसबीआई में अकाउंट नहीं है। किसी भी बैंक में आपका खाता हो फिर भी लोन ले सकते हैं। सभी कागजात की कार्रवाई करने के 5 दिन के अंदर ही बैंक आपको लोन के पैसे दे देगा।