SBI में खाता रखने वालों के लिए बैंक ने किया अलर्ट जारी, चेक करें ताजा अपडेट
Jun 14, 2023, 19:35 IST
Bank Update : अगर बैंक लॉकर को 30 जून से पहले 50 फसदी और 30 सितंबर तक 75 फीसदी लोग एग्रीमेंट का नियम लागू करवा लेते हैं तो बैंक उनको कई और भी फायदे देगा जो ग्राहकों के हित में होंगे। नियमों में बदलाव के बाद सुरक्षा के भी फायदे बैंक की और से दिए जाएंगे। Dainik Haryana News :#New SBI Rules(ब्यूरो) : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक जिसमें करोड़ों लोग खाता रखते हैं। अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि बैंक की और से नए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं जिसमें ग्राहकों को अलर्ट किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ने लॉकर से संबंधित नियमों में बदलाव किया है। एसबीआई बैंक(SBI Bank) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बैंक लॉकर से जुड़े नियमों को रीवाइज्ड कर दिया गया है। एसबीआई बैंक(SBI Bank) की और से रिवाइज्ड, सप्लीमेंट्री लॉकर एग्रीमेंट( Supplementary Locker Agreement) को जरी किया गया है। एसबीआई बैंक(SBI Bank) की और से जानकारी दी जा रही है कि जो भी लोग बैंक में लॉकर रखते हैं वो अपनी नजदीक की ब्रांच में जाकर रिवाइज्ड नियमों के अनुसार ही अपने लॉकर में बदलाव कर लें। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। READ ALSO : Home Business Idea : मोबाइल कंपनियां हर महीने दे रही 60 हजार कमाई करने का मौका, आज हर का दें अप्लाई