Dainik Haryana News

Share Market में निवेश करने वालों के लिए बड़ी सूचना, 9 अक्टूबर से बंद होने जा रही ये सुविधा

 
Share Market में निवेश करने वालों के लिए बड़ी सूचना, 9 अक्टूबर से बंद होने जा रही ये सुविधा
Stock Market : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपको लिए जानना जरूरी है। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Share Market Latest Update(चंडीगढ़): शेयर मार्केट वालों को जानकारी देते हुए चलें तो 9 अक्टूबर से इक्विटी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव, कमेटी डेरिवेटिव में बाजार की स्थिति के साथ स्टॉप लाॅस ऑर्डड को बंद कर देगी। बी एसी की और से एस एल एम, सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने इस बारे में समझाते हुए कहा हैकि इस बाजार में काफी ज्यादा भाव पर सौदे हो रहे हैं। READ ALSO : Love Affairs : प्रेमी संग कोर्ट पहुंची महिला, बोली शादी तो मुझसे ही करनी पड़ेगी स्टॉप लॉस नुकसान को कम करने का एक तरीका है इसमें दो विकल्प होते हैं जैसे पहला स्टॉप लॉस ट्रेडर के दिए हुए भाव लिमिट प्राइज पर ट्रिगर होता है। अनुज सिंघल के अनुसार ऐसे विकल्प में जहां पर लिक्विडिटी कम थी इसी वजह से एसएलएम सौदे काफी महंगे थे। इसकी वजह ऑर्डर को पूरा करने के लिए सिस्टम में दी गई बिड को स्वीकार करने लगते हैं और किसी तरह से बिड काफी ऊंची एसएलएम के कारण से भी स्वीकार हो जाते हैं। हाल में आए फ्रिीक ट्रेड किसी सिस्टम या ट्रेडर की गलती की वजह से नहीं हुए थे महज एसएलएम की वजह से देखने को मिले हैं। सीएनबीसी(CNBC) आवाज ने मुद्दे को लगातार सबसे सामने उठाया और इसका नतीजा भी अब सबके सामने है. बीएसई(BSE) ने अब इसे रोकने का फैसला लिया है। READ MORE :Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत यां फिर सताएगी गर्मी, कैसा रहेगा आज दिल्ली के मौसम का हाल