Business News : सबसे पहले आपको शहर के किसी ऐसे इलाके में एक दुकान लेनी होगी जहां पर चार कार पार्क हो सकें। इसके लिए आपको नेट से कुछ प्रोडक्ट को लेना होगा और उसे अपनी दुकान में लाकर रखनी होगा ताकि लोग उनको खरीद सकें। हाबुर स्टोन जिसके संपर्क में दूध आते ही दही बन जाता है।
Dainik Haryana News : Business Ideas : पैसा तो सब कमाना चाहते हैं लेकिन मेहनत कोई-कोई ही करना चाहता है। ऐसे में अगर हम आज आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता दें जिसमें आपको मेहनत करनी ही ना पड़े। तो चलिए ऐसे ही कमाल के बिजनेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
READ ALSO : Longest Bridge In India: भारत के सबसे लंबे ब्रिज,जो जोड़ते हैं एक राज्य को दूसरे राज्य से जानें कौन सा है बिजनेस(Know which is the business):
दरअसल हम बात कर रहे है Handicraft And Homemade Goods के बारे में। इसके लिए सबसे पहले आपको शहर के किसी ऐसे इलाके में एक दुकान लेनी होगी जहां पर चार कार पार्क हो सकें। इसके लिए आपको नेट से कुछ प्रोडक्ट को लेना होगा और उसे अपनी दुकान में लाकर रखनी होगा ताकि लोग उनको खरीद सकें। हाबुर स्टोन जिसके संपर्क में दूध आते ही दही बन जाता है। ऐसे में इसे लेना तो सब चाहते हैं पर ऑनलाइन नही ऑफलाइन ही लोग इसे लेना चाहते हैं।
READ MORE : Pension : पेंशन ना बढ़ाने पर, 200 शहरों में विरोध प्रदर्शन इसके लिए आपको Handicraft And Homemade Goods को खरीदकर ऑनलाइन स्टोर पर डाल दें। इसके बाद जब भी कोई ऑडर आता है तो आप अपनी ऑनलाइन स्टोर से लेकर लोगों को दे सकते है। Handicraft And Homemade Goods की एक खास बात है कि ये अपने शहर और गांव में कम रेट पर बिकते हैं और दूसरे शहरों में ये ज्यादा कीमत पर बिकते हैं। इसीलिए जहां पर ये सस्ते मिलते हैं हम वहां से इनको लेंगें और जहां पर ये महंगे बिकते हैं वहां पर हम…