Dainik Haryana News

Small Business Idea : कमाल का बिजनेस, हर माह करें 45 हजार रूपये की कमाई

 
Small Business Idea : कमाल का बिजनेस, हर माह करें 45 हजार रूपये की कमाई
Dainik Haryana News : New Business Ideas : आज का युवा नौकरी ना मिलने के कारण परेशान है और ना किसी बिजनेस को करने के बारे में सोचता है तो खर्च से परेशान है। अगर आप किसी बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके करने से आपको हर महीने 40 से 45 हजार रूपये की कमाई होती है। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।       दरअसल, जिस कमाल के बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वह मुरमुरा का बिजनेस(Murmura Business) है, इसे आप लाई का बिजनेस भी कह सकते हैं। इस बिजनेस को हर लगह पर अलग अलग तरह से तैयार किया जाता है। मुरमुरे को बड़े ही चाव से लोग खाते हैं इसे भेलपूरी के रूप में भी खाते हैं और इतना ही नहीं मंदिरों में भी प्रसाद के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है।   Read Also: किसानों के लिए बड़ी सुचना, MSP से कम दामों में बिक रही ये फसल   बच्चे भी इसे बड़े ही चाव से खाते हैं। ग्रामोद्दोग योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट( manufacturing unit) लगाने पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गश है जिसके तहत आप इस दमदार बिजनेस को कर सकते हैं। वहीं, अगर इसकी लागत की बात की जाए तो 4 लाख रूपये का खर्च इसमें आता है।       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपको इस बिजनेस के लिए सरकार की और से मदद मिल रही है। कमाई की बात की जाए तो इसमें आपको हर महीने 45 हजार रूपये की कमाई हो सकती है।   Read Also: Budhwar Tips For Money: बुधवार के दिन कर लो ये उपाय, घर में होगी धन की वर्षा! बिजनेस के लिए लाइसेंस जरूरी :       अगर आप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले भारतीय खाद्द सुरक्षा( indian food security) और मानक प्राधिकरण(FSSAI) से लाइसेंस लेना होगा उसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।