Dainik Haryana News

Solar Panel : पतंजलि दे रहा सोलर पैनल पर जबरदस्त सब्सिडी, आज ही लगवाएं अपने घर

 
Solar Panel : पतंजलि दे रहा सोलर पैनल पर जबरदस्त सब्सिडी, आज ही लगवाएं अपने घर
Solar Panel  : पतंजलि मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल बनाती है जो 350 से 380 मेगावाट तक की पावर देते हैं जो आज सोलर पैनल से 20 प्रतिशत ज्यादा पावर देने वाले होते हैं। सभी की तरह ये भी 25 सालों की इसकी वारंटी देते हैं। पतंजलि द्वारा बनाए गए मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल पूरी तरह से सिलिकॉन के होते हैं। Dainik Haryana News :Solar Panel Cost(नई दिल्ली) : पतंजलि ब्रांड पूरे देश में प्रसिद्ध है जिसे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण( Baba Ramdev and Acharya Balakrishna) द्वारा बनाया गया है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पतंजलि हर प्रकार की चीजें बनाती है। इलेक्ट्रिक चीजों के साथ साथ अब ये सौलर पैनल भी बनाने लगे हैं। पतंजलि की और से हाई क्वालिटी वाला और बेहद ही सस्ते सौलर पैनल दिए जा रहे हैं। सबसे पहले ही बात की जाए तो पतंजलि की और से 150 मेगावाट का सोलर लाया गया जिसे अब बढ़ाकर 500 मेगावाट करने का दावा किया जा रहा है। पतंजलि की और से इलेक्ट्रिक चीजों की एक पूरी की पूरी सीरिज को दिया जाता है जो काफी कम दामों में आप ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इनकी कीमत और खासियत क्या होगी। READ ALSO : Success Story: किसान परिवार में जन्में जगदीप धपकड़ कैसे पहुंचे उपराष्ट्रपति के पद तक जानें सफलता की कहानी

जानें क्या होता है मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल :

पतंजलि मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल( Patanjali Mono Crystalline Solar Panel) बनाती है जो 350 से 380 मेगावाट तक की पावर देते हैं जो आज सोलर पैनल से 20 प्रतिशत ज्यादा पावर देने वाले होते हैं। सभी की तरह ये भी 25 सालों की इसकी वारंटी देते हैं। पतंजलि द्वारा बनाए गए मोनो क्रिस्टलीय सोलर पैनल पूरी तरह से सिलिकॉन के होते हैं। जो ज्यादा पावर को जनरेट करते हैं। इसके इनवर्टर भी आफ ग्रिड सोलर सिस्टम पावर( off grid solar system power) के साथ आते हैं। इसके साथ ही आपको पतंजलि इनवर्टर भी दो बैटरी के साथ ही दिया जाता है। जो एसी और डीसी कन्वर्ट करता है। READ MORE : Pension Scheme : पेंशन को लेकर सामने आ रही बड़ी खबर, क्यों कम हो रही रजिस्टर लोगों की संख्या

जानें कितनी होगी इनकी कीमत :

पतंजलि के सोलर पैनल की कीमत की बात की जाए तो 850 वीए सोलर इनवर्टर 5599 रूपये का आपको दिया जा रहा है और 1050 वीए का इनवर्टर आपको 6999 रूपये का दिया जा रहा है।