Success Business Tips: 40 से 50 हजार लगाकर शुरू करें ये छोटा सा बिजनेस और महीने के 1 लाख तक आसानी से कमाओ
Dec 23, 2023, 13:30 IST
Best Business Idea:आज कल के युवाओं में नौकरी करने से ज्यादा अपना कोई बिजनेस करने का जूनून ज्यादा देखने को मिलता है। पढ़े लिखे युवा जो घर पर बेरोजगार बैठे हैं वो इतना पढ़ाई लिखाई करने के बाद किसी के अंडर 10 से 15 हजार की नौकरी नहीं कर सकते। आजकल के पढ़े लिखे युवाओं के लिए ये सबसे बड़ी समस्या बनी है, सरकारी नौकरी इतनी आसानी से मिलती नहीं और प्राइवेट वो करना नहीं चाहते। इन सब का एक ही समाधान है और वो है खुद का स्टार्टअप शुरू करना। ऐसे ही युवाओं के लिए उनका मनचाहा बिजनेस लेकर आए हैं। बस एक छोटा सा आफिस और लैपटॉप से महीने की मोटी कमाई होगी। Dainik Haryana News: Small Business Idea(चंडीगढ़): आजकर सारा समाज डिजिटल हो चुका है। डिजिटल के जमाने में साफ्टवेयर की जरूरत तो हर किसी को पड़ती है। आपको अपने शहर में एक आफिस खोलना है और एक लैपटाप लेना है। अपने आफिस में आपको हर एक साफ्टवेयर उपलब्ध करवाना है जिसकी जरूरत हर समय किसी ना किसी को रहती है। आपको इसके लिए बस साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी से संपर्क करना है और एक साफ्टवेयर आफिस खोल लेना है। आपको इस बिजनेस को करने के लिए बस लैपटाप और एक छोटे से आफिस की ही जरूरत होगा। इसके अलावा इस बिजनेस पर एक रूपया तक खर्च करने की जरूरत नहीं है। Read Also: Dunki Box office Collection Day 2: डंकी का बज रहा डंका दुसरे दिन भी करी बंपर कमाई, नहीं कोई आस-पास जब भी कोई कंपनी से आपके संपर्क से कोई साफ्ट वेयर खरीदेगा और कंपनी को पेमेंट करेगा तो आपका कमीशन आपके खाते में होगा।बिजनेस करने वाले यां कोई स्कूल, कालेज दुकानदार हर किसी को अपना डिजिटल बही खाता रखने के लिए साफ्ट वेयर की जरूरत रहती है, जिसमें वी अपना डाटा सुरक्षित रख सकें। आप अपने शहर में ऐसा करके लोगों की समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई इनवेस्टमेंट नहीं है, बस कमाई ही कमाई है। महीने के 70 से 80 हजार रूपये कहीं नहीं गए। Read Also: Business Tips : 23 साल की लड़की ने बंजर जमीन पर खेती करके रचा इतिहास, हर महीने के कमाती है इतने लाख रूपये अगर आप कुछ करने की कोशिश ही नहीं करेंगें और घाटे के डर से ऐसे ही बैठे रहेंगें तो फिर आप दुनिया की दौड़ से पिछड़ जाएंगें। शुरूआत करो मेहनत करों कभी ना कभी तो मेहनत रंग लाएगी और उस समय आप सारी समस्या भूल जाएंगें।