Dainik Haryana News

UP में अब इतने रूपये कम आएगा बिजली बिल, आमजन को राहत

 
UP में अब इतने रूपये कम आएगा बिजली बिल, आमजन को राहत
UP News : देश में हर महीने आने वाले बिजली बिल से लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते यूपी सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है और बिजली बिलों में कटौती कर दी है। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये कम हुए बिजली बिल। Dainik Haryana News :#UP Latest News(नई दिल्ली): देश में महंगाई कम करने के लिए और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। यूपी सरकार ने प्रदेश में बिजली के बिल को कम करने के लिए प्रयास किए हैं। लोकभवन में सीएम योगी(UP CM Yogi) की अध्यक्षता में 18 हजार करोड़ की लागत से 800-800 मेगावाट की 2 तापीय परियोजनाओं 'ओबरा डी' को मंजूरी प्रदान की गई. इन परियोजनाओं को एनटीपीसी(NTPC) के साथ 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी में पूर्ण किया जाएगा. इसमें 30 प्रतिशत दिया जाएगा और 70 फीसदी पैसा वित्तीस संस्थानों से लिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, राज्य की यह पहली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट होगी ऐसा कोई भी प्लांट यूपी में नहीं है। इस तरह के प्लांट की टेक्नोलॉजी एडवांस होती है, इनकी एफिशिएंसी काफी ज्यादा होती है। इस प्लांट में कोयले का भी कम प्रयोग किया जाएगा और इसका लाभ आमजन को मिलेगा। READ ALSO :Small Business Idea: जीवन की गाड़ी को सड़क पर लाना चाहते हो तो आज ही शुरू करें ये बिजनेस

4 साल में बनकर तैयार होगी पहली यूनिट :

नगर एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा( City and Energy Minister AK Sharma) का कहना है कि प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ रही है। इसी को देखते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हमने एनटीपीसी(NTPC) के साथ ओबरा में एक तापीय प्लांट का लगाने का फैसला लिया है। मंत्रि परिषद की और से इसके लिए मंजूरी दे दी गई है।

500 एकड़ जमीन में बनेगा यह प्लांट :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लांट 500 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसमें 5050 प्रतिशत युपी की सरकार और एनटीपीसी(NTPC) की हिस्सेदारी होगी। बताया जा रहा है कि इसकी पहली यूनिट 4 साल में और दूसरी यूनिट 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगी। READ MORE :Success Story: खुद के नोटस कि तैयारी और देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर बन गई आईएएस अधिकारी

इतने रूपये सस्ती होगी बिजली :

अभी तक हमारी थर्मल सेक्टर की क्षमता 7,000 मेगावाट है दो प्लांट बनने के बाद इसे और भी बढ़ा दिया जाएगा। इस प्लांट को पूरे देश का एनर्जी हब बनाया जा सकता है। प्लांट को कोयला माइंस एनसीएल(NCL) से मिलेगा जो प्लांट के पास में ही है। जिससे ट्रांपोर्ट का खर्चा भी कम होगा। कोयले के कंजंप्शन के साथ-साथ कोयले की ढुलाई में भी कम खर्च होने से काफी बचत होगी. फिलहाल हम 5.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदते हैं, जबकि इस प्लांट से हम 4.79 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीद पाएंगे. इसके बनने के बाद आमजन को बिजली एक रूपये प्रति सस्ती यूनिट मिलेगी।