Vaishno Devi News : वैष्णों मां के भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, नए टूर पैकेज की जान लें डिटेल
Aug 28, 2023, 12:08 IST
Indian Railway : अगर आप भी मां वैष्णों के भक्त हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे की और से नया टूर पैकेज तैयार किया गया है जिसके तहत आप बेहद ही सस्ते में मां वैष्णों के दर्शन कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये में होगा टूर पैकेज। Dainik Haryana News,Indian Railway Tour Package(नई दिल्ली): रेलवे समय समय पर अपने यात्रियों के लिए टूर पैकेज लेकर आता रहता है। अगर आप भी इस बार मां वैष्णों देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो रेलवे आपके लिए एक बेहद ही सस्ता टूर पैकेज लेकर आ गया है। इस टूर पैकेज के लिए आपको महज 9500 रूपये देने होंगे। आपको किसी भी तरह की रहने और खाने पीने की परेशानी नहीं होगी क्योंकि रेलवे की और से सभी सुविधाएं सिर्फ 9500 रूपये में ही दी जा रही हैं। READ ALSO :Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी आज करने जा रहे 5 घोषणाएं! ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी(IRCTC) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। हर बुधवार को आप इस पैकेज के तहत सफर कर सकते हैं और आपको तीन समय का खाना फ्री मे दिया जाएगा। आपको ट्रेन नंबर 12477, 12478 की ही टिकट को बुक कराना होगा। रेलवे की और से आपको तीन रातों तक होटल में रूकने की सुविधा दी जा रही है जहां आप आराम से रात को गुजार सकते हैं। टूर के बारे में बात की जाए तो यह 5 दिन और 6 रातों का होगा। आप थर्ड एसी और स्लीपर में आराम से यात्रा कर सकते हैं।