Dainik Haryana News

Vande Bharat Fare : रेल यात्रियों की हुई मौज, वंदे भारत ट्रेन के किराये में की इतनी कटौती

 
Vande Bharat Fare : रेल यात्रियों की हुई मौज, वंदे भारत ट्रेन के किराये में की इतनी कटौती
Vande Bharat : देश की सरकार रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए नई ट्रेनों का संचालन कर रही है। देश में 23 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन सरकार ने किया है। अगर आप भी वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो आपको बता दें कि रेलवे ने ट्रेन के किराये में छूट देने का फैसला लिया है। आइए खबर में जानते हैं कितने पैसे की छूट सरकार देने जा रही है। Dainik Haryana News :#Vande Bharat Train Fare Update (नई दिल्ली) : अगर आप भी ट्रेन के यात्री हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। रेलवे की और से बड़ा बयान सामने आया है जिसमें ट्रेन के किराये में कटौती करने का फैसला लिया गया है। पीटीआई की और से जानकारी दी जा रही है कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के किराये में भी कटौती करने का फैसला लिया गया है। किराये में छूट एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये पा लागू किया जाएगा। रेलवे की और से जानकारी दी जा रही है कि रेल किराये में 25 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है। छूट को तत्काल प्रभाव से ही लागू किया जाएगा। दरअसल, इस छूट को उस जोन में दिया जाएगा जिस रूट पर पिछले एक महीने से 50 फीसदी सीट भी ट्रेन में नहीं भरी थी। जिस यात्री ने पहले से सीट को बुक किया है उसे किसी तरह का रिफंड नहीं दिया जाएगा। READ ALSO :UP News: सीधी के पेसाब कांड के बाद अब एक और शर्मनाक घटना आई सामने

फ्लेक्सी किराया योजना हो सकती है वापस(flexi fare scheme may be back) :

रेलवे की और से जानकारी दी जा रही है कि जहां किसी भी कैटेगरी में फ्लेक्सी योजना( flexi plan) को लागू किया गया है और वहां पर यात्री कम हैं तो यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए इस योजना को वापस लिया जा सकता है। इस योजना को उन वंदे भारत ट्रेनों में लागू किया गया है जहां पर पिछले दिनों से यात्री काफी कम यात्रा कर रहे हैं। ज्यादा ट्रेन वो खाली जा रही हैं जो छोटी दूरी तय करती हैं। नाकि उन ट्रेनों में जो त्योहारों और अवकाश के लिए चलाई गई हैं। उन ट्रेनों में इस योजना को लागू नहीं किया गया है। इस योजना को इंदौर-भोपाल-भोपाल-जबलपुर( Indore-Bhopal-Bhopal-Jabalpur) और नागपुर-बिलासपुर ट्रेनों( Nagpur-bilaspur trains) में लागू किया गया है क्योंकि इन्हीं ट्रेनों में सीट काफी खाली जा रही हैं। READ MORE :Tomato Price : इन शहरों में 250 रूपये किलो बिक रहा टमाटर, कहीं आपका शहर तो नहीं

सिर्फ इनते ही यात्री कर रहे यात्रा :

रेलवे की और से आंकड़ों को जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि सिर्फ 21 फीसदी सीट ही इन रूट की ट्रेनों में भर पा रही हैं। भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन( Bhopal-Indore Vande Bharat Train) में 29 फीसदी सीट भर पा रही हैं।