Vande Bharat Train : साल में 75 वंदे भारत दौड़ेंगी पटरियों पर, बजट में हुआ ये बड़ा ऐलान
Feb 1, 2023, 18:14 IST
Dainik Haryana News : Indian Railway : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट को पेश कर दिया है जिसमें लोगों की काफी उम्मीदों को पूरा किया गया है। ऐसे में रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये आबंटित किए गए हैं और पिछले साल की तुलना में इस साल में पहले के मुकाबले 80 हजार करोड़ की बढ़ोतरी कर दी गई है। वित्त मंत्री का कहना है कि साल 2023 में भारत में पटरियों पर 75 वंदे भारत दौड़ने जा रही है और आने वाले समय में रेलवे में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले से जो रेल दौड़ रही हैं उन पर विद्युतीकरण किया जाएगा। इसके अलावा बजट में सीनियर सीटिजन के लिए भी काफी ऐलान किए गए हैं, जिसमें उनके रेल किराए में छूट की जाएगी। Read Also: Health News : समय से पहले दिखाई देने लगेंगे बूढे,छोड दें ये बुरी आदत 75 वंदे भारत होने जा रही शुरू : वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में 75 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है जिसके लिए 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये का धन आबंटित किया गया है। इसके अलावा इसमें नई वंदे भारत एक्सप्रेस( New Vande Bharat Express), रेलवे लाइनों का विद्युकरण और कई प्रमुख योजनाएं हो सकती हैं। Read Also: IPS Success Story: एक समय कम नंबर आने पर निकाला स्कूल से,आज रचा इतिहास, जानें सफलता की कहानी सीनियर सीटिजन के लिए लिया ये फैसला : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले सीनियर सीटिजन( senior citizen) को किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया था। क्योंकि कोरोना काल में आय में कमी के कारण कई चीजें ऐसी थी जिनको बंद कर दिया गया था। और इस बार को लेकर रेल मंत्री ने भी ब्यान दिया है कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। लेकिन अबकी बार आय में भी बढ़ोतरी देखी गई है और रेल के बजट में भी 80 करोड़ की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में चुनाव को सामने देख कर लोगों को उम्मीद थी कि बजट में किराए को लेकर कोई अच्छी खबर मिल सकती है लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं है।