Dainik Haryana News

Vande Bharat Train In Rajasthan: राजस्थान में दौड़ने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें कब से दिखेगी पटरियों पर दौडते हुए

 
Vande Bharat Train In Rajasthan: राजस्थान में दौड़ने जा रही एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें कब से दिखेगी पटरियों पर दौडते हुए
Vande Bharat Train : केंद्र सरकार तेजी से देश में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रही है। राजस्थान में पहले ही तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और अब कुछ दिन बाद एक और दौड़ती नजर आएगी। आइए खबर में जानते हैं किस दिन से चलाई जाएगी ये ट्रेन। Dainik Haryana News,Vande Bharat Train Update(ब्यूरो): जैसा की आप जानते हैं वंदे भारत ट्रेन के कलर में और फीचर्स में बदलाव किए गए हैं। कलर को नारंगी कर दिया गया है सीटों को पहले से कंफर्ट और लंबा कर दिया गया है। राजस्थान में चलने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन पहले चलने वाली तीन ट्रेनों से अलग है। पहली तीन वंदे भारत ट्रेन की बात की जाए वह जोधपुर से साबरमती, जयपुर से दिल्ली और जयपुर से उदयपुर के बीच चल रही है। READ ALSO :Railway Tour Packaeg : वैष्ण मां के दर्शन करने वालों की हुई मौज, फ्री में मिलेगा दो समय का खाना चौथी ट्रेन का अंबाला डिवीजन में चंडीगढ़ से जयपुर के लिए चलाने का विचार किया जा रहा है जिसकी यात्री लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बताते चलें, रतलाम-बांसवाडा-ड्ंगरपुर रेलवे लाइन( Ratlam-Banswara-Dangarpur Railway Line) को दोबारा से शुरू कर दिया गया है जो चार साल से बंद थी। जानकारी मिल रही है कि बगवां और ग्रे कलर की नए फीचर्स वाली वंदे भारत ट्रेन को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में भी चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस बात के बारे में रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया है और नए कलर व फीचर्स वाली रेल का निरिक्षण करते हुए उन्होंने फोटो भी शेयर किए थे। जयपुर से चंडीगढ़( Jaipur to Chandigarh) के बीच में जल्द ही इस ट्रेन को चलाया जाएगा हालांकि, इस बात के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कब से इसे पटरियों पर उतारा जाएगा और इसका किराया कितना होगा। वंदे भारत ट्रेन एक हाई स्पीड ट्रेन है जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। READ MORE :PM Modi Scheme : मोदी सरकार महिलाओं को हर महीने दे रही 3 हजार रूपये! अब से तिरंगे के कलर से मेल करती वंदे भारत ट्रेन को बनाया जा रहा है जिसका संचालन राजस्थान में किया जाएगा। इन ट्रेनों में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे सीट को और लंबा कर दिया गया है, लाइटें और ज्यादा वॉट की कर दी हैं, पर्दे ज्यादा डार्क किए गए हैं और भी बहुत से बदलाव किए गए हैं जो आपको देखने को मिलेंगे। अगर आप भी इस ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो एक बार जरूर करें।