Dainik Haryana News

Wind Powered Turbine : घर की छत पर लगवा लें ये कमाल का डिवाइस, नहीं आएगा बिजली बिल

 
Wind Powered Turbine : घर की छत पर लगवा लें ये कमाल का डिवाइस, नहीं आएगा बिजली बिल
Dainik Haryana News : Wind Powered Turbine : (नई दिल्ली): जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आमजन के खर्चे बढ़ रहे हैं और लोगों को अपने खर्च पूरे करने मुश्किल हो गए हैं।     आज सभी बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं ऐसे में अगर आप हर महीने आने वाले बिजली के बिल को जीरो करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप अपने घर की छत पर लगाकर बिजली बिल को जीरो कर सकते हैं। आइए खबर में पढ़ते हैं पूरी डिवाइस की डिटेल्स।     जानें कौन सी है डिवाइस :   Read Also: Somvati Amavasya : आज सोमवती अमावस्या को कर लें से 5 काम, नाराज पितर होंगे खुश   दरअसल, जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम विंड पावर्ड टरबाइन( Wind Powered Turbine ) है जिसे आप ट्सूलिप टरबाइन प्रोजेक्ट के तहत अपने घर की छत पर लगा सकते हैं। इस डिवाइस में एक पावर जेनरेटर लगा होता है.   Read Also: Vastu Tips For Money : आप भी चाहते हैं घर में पैसों की बारिश, बस कर लें ये खास उपाय   ये एक ऐसी टरबाइन है जो आपके घर में बिजली के बिल को कम कर सकता है और आपको हर महीने आने वाले बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा। इस डिवाइस में एक ट्यूलिप टरबाइन लगा होता है। जब हवा कम होती है तो ऐसे में ये टरबाइन काम करती है और पावर को जेनरेट करती है।       अगर आप भी इस टरबाइन का इस्तेमाल करने के बारे में और लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह ठीक दामों में बाजार से मिल सकती है और आपके बिजली बिल में जाने वाले पैसे बच सकते हैं।