Tata Group : काफी दिनों बाद टाटा समूह की कोई कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। टाटा कंपनी का आखिरी आईपीओ साल 2004 में आय था और कंपनी के साथ 11 हजार कर्मचारी जुड़े थे। इसके साथ ही कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर मौजूद हैं।
Dainik Haryana News,Tata Technologies IPO(ब्यूरो): टाटा के आईपीओ ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है और लोगों को कई गुना लाभ प्रदान किया है। टाटा कंपनी का ये आईपीओ दो दशक के बाद आ रहा है जिसका निवेशकर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आज सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन टाटा का आईपीओ 6.54 गुना सब्सक्राइब हो गया है। मार्केट में आते ही कंपनी के आईपीओ ने लोगों को खुश कर दिया है।
READ ALSO :Vastu Tips : घर की इस दिशा में स्थापित करें मां लक्ष्मी एक ये चीज, नहीं होगी धन की कमी जानें कितनी हुई बढ़ोतरी?
आंकड़ों से पता चला है कि 3,042.5 करोड़ रूपये के आईपीओ के पहले दिन ही बोली 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 29,43,78,780 शेयरों के लिए बोली मिली है। टाटा टेक्नोलॉजी मंगलावा को एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रूपये जुटाए थे।
कितना है प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ के लिए 475 से 50 रूपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, आईपीओ 24 नवंबर को करे बंद होगा। आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 फीसदी, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड1 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगी।
चेक करें पूरी डिटेल :
कब ओपन हो रहा है IPO - 22 नवंबर 2023 कब बंद हो रहा है IPO 24 नवंबर 2023 मिनिमम कितना करना होगा निवेश - 14,250 रुपये प्राइस बैंड - 475-500 रुपये लॉट साइज - 30 शेयर्स
READ MORE :Jokes: हंसते हुए उठो 2004 के बाद आ रहा IPO :
काफी दिनों बाद टाटा समूह की कोई कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। टाटा कंपनी का आखिरी आईपीओ(IPO) साल 2004 में आय था और कंपनी के साथ 11 हजार कर्मचारी जुड़े थे। इसके साथ ही कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर मौजूद हैं।