Businessman Success Story: पैसे उधार लेकर शुरू किया बिजनेस आज हैं करोड़ों की मालिक
May 1, 2023, 12:01 IST
Success Story: कहते हैं जो लोग कोशिश करते हैं उनकी कभी हार नहीं होती। जिनके मन में कुछ कर गुजरने का जज़्बा होता है वो सफलता को पा ही लेते हैं। ऐसी ही कहानी है भारत की अंकिता नंदी( Ankita Nandy) की। उनका जन्म किसी अमीर परिवार में नहीं हुआ, एक साधारण परिवार में हुआ। Dainik Haryana News: #Tear 5 Company(नई दिल्ली): आम लड़कियों की तरह अंकिता ने भी अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन अंकिता की जिंदगी में मोड़ तब आया जब उनकी मुलाकात टिंडर ऐप पर जिन वुगेन( Jin Woogen) से हुई। वुगेन उन दिनों फ्लोरिडा में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। दोनों की बात चित आगे बढ़ी और अंकित ने अपनी कंपनी बनाने का जिक्र वुगेन से किया। अंकिता कालेज टाइम से ही Apps बनाने का काम कर रही थी। जिनसे अंकिता की अच्छी कमाई होने लगी थी। Read Also: Solar Panel : पतंजलि दे रहा सोलर पैनल पर जबरदस्त सब्सिडी, आज ही लगवाएं अपने घर और अंकिता ने एक कंपनी बनाने की सोची। और उनका ये सपना पुरा हुआ साल 2015 में । अंकिता ने वुगेन के साथ मिलकर अपनी कंपनी की नींव रखी। लेकिन सबसे बड़ी समस्या थी पैसा। दोनों के पास इतना पैसा नहीं था कि अपनी कंपनी के लिए जरूरी सामान जुटा सके । दोनों ने 2 कंप्यूटर किराए पर लिए और कंपनी का काम शुरू कर दिया। अंकिता और वुगेन नें अपनी कंपनी का नाम रखा "Tear 5" । धीरे-धीरे दोनों की मेहनत रंग लाई और आज कंपनी शिखर को चुमने लगी। आज Tear 5 में 90 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। साल 2021 में TEAR 5 को 100 करोड़ रुपये का कारोबार रहा। Tear 5 का एक आफिस कोलकाता में तथा हेडकवाटर अमेरिका के इंडियाना में है। आज Tear 5 के पास 25 साफ्टवेयर हैं। कोई भी कंपनी पैसे देकर उनके साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1600 के आस-पास आज Tear 5 के कस्टमर की लिस्ट पहुंच चुकी है। Read Also: Success Story: किसान परिवार में जन्में जगदीप धपकड़ कैसे पहुंचे उपराष्ट्रपति के पद तक जानें सफलता की कहानी एक समय में कंप्यूटर किराए पर लेकर काम शुरू करने वाली कंपनी आज 100 करोड़ के पार जा चुकी है। डेटिंग एप टिंडर पर मुलाकात के बाद अंकिता नंदी और जिन वुगेन साल 2021 में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों उन लोगों के लिए उदाहरण बन गए जो कहते हैं कि काम कैसे शुरू करें पैसे कहां हैं। जिनके अंदर जज्बा होता है वो एक ना एक दिन सफलता को पा ही लेते हैं। दोस्तो कैसी लगी हमारी कहानी हमें कामेंट बाक्स में जाकर जरूरत बताएं। हम आगे भी आपके लिए ऐसी ही प्रेरणा से भरी कहानी लेकर आते रहेंगे। बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।