Dainik Haryana News

Businessman Success Story: पिता ने की शुरूआत आगे चलकर बेटे ने खड़ी कर दी 12 हजार करोड़ की कंपनी

 
Businessman Success Story: पिता ने की शुरूआत आगे चलकर बेटे ने खड़ी कर दी 12 हजार करोड़ की कंपनी
Success Story: एक सफल आदमी बनने के लिए कड़ी मेहनत लगन छीपी होती है। कुछ कर गुजरने की चाह ही व्यक्ति को सफल बनाती है। Dainik Haryana News: Latest Success Story(ब्यूरो): हर काम छोटे से ही शुरू करके बहुत से लोगों ने सफलता की ऊंचाईयों को चुमा है। आज हम आपके लिए एक ऐसे ही सफल इंसान की कहानी लेकर आए हैं। जिसने छोटे से कारोबार की शुरूआत की और आज पुरी दुनिया में गोल्ड स्पलायर के रूप मे जाने जाते हैं। हम बात कर रहे है राजेश महता( Rajesh Mehta)की इनके पिता ने 12 हजार का लोन लेकर कर्नाटक आकर सोने का कारोबार शुरू किया। Read Also:Crime News: संत के भेष में लुटैरे नें दी घर में दस्तक 16 लाख लेकर फुरर हो गया इस समय राजेश की उर्म 16 साल थी, वो भी अपने पिता का काम मे हाथ बंटाने लगे। राजेश ने शुरूआत की अपने भाई से 12 हजार रूपये लेकर चांदी का करोगार शुरू किया वो चेन्नई से गहने खरीदते और राजकोट जाकर बेचते। इसके बाद राजेश थोक विक्रेता को गहने बेचने लगे। राजेश डाक्टर बनना चाहते थे, लेकिन एक सफल बिजनेसमैन बन गए। इसके बाद उनके भाई ने भी उनका साथ दिया और दोनों भाईयों ने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाने की ठान ली। इसके बाद दोनों भाईयों ने मुड़कर नहीं देखा। वो लगातार आगे बढ़ते चले गए। 12 हजा२ रूपये उधार लेकर बिजनेस की शुरूआत करके उसी कंपनी को 12 हजार करोड़ तक ले गए। आज एक सफल बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं। Read Also: LIC की धाकड़ स्कीम, 87 रूपये के निवेश में मिल रहे 11 लाख पुरी दुनिया मे अपने गोल्ड का कारोबार करते हैं। साल 2015 मे एक स्विस रिफाइनरी बनाई। आज दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड स्पलायर कंपनी बन चुकी है। ये कंपनी दुबई और स्विटजरलैंड़ से सोने का निर्यात करते हैं। साल 2021में कंपनी टर्नओवर 2.58 लाख करोड़ का रहा था।