Businessman Success Story: कहानी देश के 5 वें और दुनिया के 100 अमीर आदमी की, कैसे बना स्टील किंग
Jun 19, 2023, 10:02 IST
Success Story: बहुत से लोग कुछ करने से पहले ही हार मान लेते हैं। लेकिन जो कुछ करने की मन में ठान लेते हैं बौर रिस्क लेते हैं। वो एक दिन बड़ी कामयाबी पाने में सफल हो ही जाते हैं। अगर कुछ करोगे ही नहीं तो बिजनेस चलेगा कैसे। आज हम बात कर रहे हैं एक छोटी सी स्टील फैक्टरी से शुरूआत करने से लेकर स्टीज किंग बनने तक की कहानी। Dainik Haryana News: #Steel King(ब्यूरो): बात है लक्ष्मी मित्तल की। उनको अपने स्टील का ये बिजनेस उनके पिता से मिला। लेकिन इसे पुरी दुनिया में फैलाने वाला तो लक्ष्मी मित्तल ही है। लक्ष्मी मित्तल(Lakshmi Mittal Steel King) का पुरा परिवार साल 1960 में राजस्थान से कोलकाता आया। पढ़ाई पुरी करने के बाद लक्ष्मी मित्तल ने अपने पिता के साथ उनकी स्टील फैक्टरी में काम करने लगे। जहां से उनको इसके बारे में पुरी जानकारी हुई। लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal Steel King) उन कंपनियों को खरीदने का मन बनाया जो घाटे में चल रही थी। और इसके बाद जो कंपनी घाटे में चल रही थी। Read Also: Diesel-Petrol Latest Rate : डीजल-पेट्रोल की बिक्री में तगड़ी गिरावट, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट जैसे ही लक्ष्मी मित्तल ने उनको खरीदा वो आसमान को छुने लगी। और शुरू हो गया लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal Steel King) के अमीर आदमी बनने का सफर। लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को हुआ और साल 2023 में उनका 73 वां जन्मदिन मनाया गया।