Dainik Haryana News

Businessmen Success Story: बसों में पैन बेचने से लेकर 2300 करोड़ तक का सफर तय किया इस बिजनेसमेन ने, जानें सफलता की कहानी

 
Businessmen Success Story: बसों में पैन बेचने से लेकर 2300 करोड़ तक का सफर तय किया इस बिजनेसमेन ने, जानें सफलता की कहानी
S-Kam Company Success : बहुत सी ऐसी कहानी हैं जो आपको मोटीवेशन से भर देगी। हम आपके लिए एक बिजनेसमेन की कहानी लेकर आए हैं, जिसने गरीबी की मार को सहते हुए बसों में पैन बेचने तक का काम किया। लेकिन हार कभी नहीं मानी और आज वो 2300 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं। चलिए शुरू से शुरू करते हैं इस बिजनेस की कहानी। Dainik Haryana News: Kunwar Sachdev Success Story(नई दिल्ली): बहुत से लोग जीवन में आने वाली हर बाधा को दूर कर एक मकाम हासिल करते हैं। आपने सु-काम कंपनी का नाम तो सुना ही होगा। आपको इसी कंपनी फाउंडर कुवंर सचदेव के सफलता की कहानी आपके लिए लेकर आए हैं। हम जीवन में आने वाली कठिनाइयों से जल्दी ही घबरा जाते हैं और हार मान कर बैठ जाते हैं। लेकिन इसके विपरीत बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो हार नहीं मानते और हर मुश्किल परिस्थिति से टकरा जाते हैं। इनही में से एक हैं कुवंर सचदेव। कुवंर ने अपनी आरंभिक शिक्षा गांव से ही पुरी की और आगे की पढ़ाई करने के लिए कुंवर ने बसों में तथा घर-घर जाकर पैन बेचना शुरू किया। इसके बाद पढ़ाई पुरी करने के बाद, नौकरी करने की सोची। कुवंर का सपना डाक्टर बनने का था लेकिन किस्मत उनहे कहीं और ही लेकर जा रही थी। पैन बेचने से शुरूआत करने वाले सचदेव ने Su- Kam नाम से एक कंपनी की शुरुआत की। Read Also: Palang Tod Sweets: मार्केट में आई पलंग तोड़ मिठाई, खाते ही चीते सी फुर्ती दौड़ने लगेगी शरीर के अंदर

कहाँ से की Su-Kam कंपनी की शुरुआत

कुवंर सचदेव के घर एक इनवर्टर था, वो बार-बार खराब होता था। एक दिन जब सचदेव ने इसे खोलकर देखा तो पता चला कि इसके अंदर Duplicate माल डला हुआ है, जिसकी वजह से यह बार-बार खराब हो रहा है। इसके बाद सचदेव ने खुद इनवर्टर बनाने की सोची। सु-काम पावर सिस्टम के नाम से सचदेव ने 1998 में एक कंपनी की शुरुआत की। कंपनी ने ऐसा जोर पकड़ा की सचदेव ने फिर पिछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद देखते ही देखते कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ती चली गई और देश में ही नहीं विदेशों में भी Su-Kam के प्रोडकट की डिमांड है। अब सु-काम सोलर प्रोडक्ट भी बनाती है जो घर को 10 घंटे तक बिजली देकर रोशन कर सके। Read Also: Haryana Sarkar News : हरियाणा सरकार 56 हजार युवओं को मेरिट आधार पर देगी नौकरी भविष्य को देखते हुए सचदेव ने नौकरी छोड़ अपने बिजनेस की शुरुआत की और आज वो 2300 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं। कुवंर सचदेव को इनवर्टर मैन के नाम से भी जाना जाता है। 25 साल में ही कंपनी 0 से 2300 करोड़ तक पहुंच गई। इसके पिछे थी कुवंर सचदेव का मजबूत इरादा और कड़ी मेहनत।