Bypass In Haryana : हरियाणा में बनने जा रहा एक और बाइपास, पंजाब और चंडीगढ़ को होगा फायदा
Jul 4, 2023, 12:12 IST
New Highway : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सड़क से हर रोज 70 हजार वाहन गुजरते हैं। अगर कोई छुट्टी का दिन होता है तो वाहनों की संख्या बढ़कर 1 लाख से ज्यादा हो जाती है। इसी वजह से यहां पर बढ़ता वाहन के कारण लोगों को सड़क हादसे में भी चौट लग जाती है और लोगों की मौत हो जाती है। एनएचएआई( NHAI) चंडीगढ़ के प्रोजेक्ट मैनेजर भवनेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि बाइपास का टेंडर जारी कर दिया गया है। Dainik Haryana News :#New Bypass In Haryana (नई दिल्ली) : हरियाणा सरकार प्रदेश का विकास करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार प्रदेश में नए हाईवेज का निर्माण कर रही है जिससे लोगों को सड़कों पर होने वाले हादसों से बचाया जा सके और सड़कों पर होने वाली भीड़ और शहरों में लगने वाले जाम से छुटकारा पाया जा सके। सरकार की और से सुचना मिल रही है कि एक और नया बाइपास बनने जा रहा है जिससे हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब राज्योंं को फायदा मिलेगा। इस बाइपास के बनने से जिरकपुर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और अंबाला से चंडीगढ़ तक जाना आसान हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बाइपास वाई के आकार का बनने जा रहा है जिससे लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। बाइपास के निर्माण के लिए एनएचएआई( NHAI) ने टेंडर को जारी कर दिया गया है जिसके बाद 2 महीने में ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। READ ALSO :Haryana News: फतेहाबाद में जेजेपी पर अभय चौटाला ने साधा निशाना परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) के आदेशानुसार इस सड़क के निर्माण करने के आदेश जारी किए गए हैं जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और अब एनएचएआई( NHAI) इसके निर्माण का कार्य करेगी। इस बाइपास की लंबाई 33 किलोमीटर की होगी और इसमें से 3 किलोमीटर अंबाला में रहेगा और बाकि का 30 किलोमीटर पंजाब में जाएगा। अंबाला के देवीनगर( Devinagar of Ambala) से शुरू होकर डेराबस्सी से होते हुए एयरपोर्ट चौंक के पार करेगा और दूसरी तरफ से लालडू की तरफ इस हाईवे को बनाया जाएगा। हाल में जीरकपुर होते हुए अंबाला लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। इस बाइपास के बनने के बाद सीधे आप चंडीगढ़ पहुंच जाओगे दिल्ली से आने वाले लोगों को भी कम समय लगेगा। और चंडीगढ़ में लगने वाले जाम से आपको राहत मिलेगी जिससे वाहनों को निकलने में देरी नहीं लगेगी। RAD MORE :Chanakya Niti : औरत को संतुष्ट करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, रिश्ते में नहीं आएगी दरार