Car Company : इस साल 5 SUV लॉन्च करने जा रही होंडा
Sep 5, 2023, 11:04 IST
New SUV Launch : अगर आप इस साल कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। वाहन निर्माता होंडा कंपनी इस साल 5 दमदार एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। आइए देखते हैं कारों का कलेक्शन। बने रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News,Honda Cars India(New Delhi):वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताकुया त्सुमुरा ने कहा है, हमारा लक्ष्य 2030 तक नई दमदार एसयूवी लाने का है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए एसयूव सेगमेंट में रहना बहुत जरूरी है। कंपनी 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों को बाजार में उतारने जा रही है जिसके लिए लोग उतावले हो रहे हैं। READ ALSO :Chandigarh: चंडीगढ़ शहर में ऐसी जगह जहां पर घूमने जरूर जाएं होंडा ने एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी( Elevate compact SUV) को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत10.99 लाख रूपये है। हालांकि, इसकी हाई रेंज 15.99 लाख तक जाती है। शुरूआती कीमत के्रटा से ज्यादा है और टॉप वेरिएंट की कीमत उससे कम देखने को मिल रही है। 2030 तक लॉन्च होने जा रही कार बाजार में चल रही बड़ी कारों को टक्कर देगी। जिसमें मारूति सुजुकी, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन आदि को शामिल किया गया है।