Dainik Haryana News

Car Offer : महज 3 लाख में मिल रही ये धाकड़ कार, कंपनी दे रही इतना डिकाउंट

 
Car Offer : महज 3 लाख में मिल रही ये धाकड़ कार, कंपनी दे रही इतना डिकाउंट
Alto K10 : आपको बता दें, मारूति अपनी इस दमदार कार पर 59 हजार रूपये की छूट अपने ग्राहकों को दे रही है। अगर आप पेट्रोल वर्जन ले रहे हैं तो 40 हजार रूपये की नकद छूट आपको कंपनी देने जा रही है। उसके बाद अगर आपके पास कोई पुरानी कार है तो उस पर भी 15 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। Dainik Haryana News :#Car Discount(ब्यूरो) : अगर आप किसी कार की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको महज ही 3 लाख रूपये में कंपनी दे रही है और जिस पर 60 हजार रूपये का डिस्काउंट आपको मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल्स। Automobileनिर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी कारों पर छूट देने का फैसला किया है। अगले महीने में ही आॅल्टो के10(Alto K10) पर कंपनी जबरदस्त छूट अपने ग्राहकों को देने जा रही है, बताते चलें कि अगले महीने में मारूति की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये कार होने वाली है। कार को आप 60 हजार सस्ते में ले सकते हैं और अपने परिवार को भी खुश कर सकते हैं। READ ALSO : Haryana Ring Road : हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा नया रिंग रोड, 23 गांव को होगा फायदा

जानें कितनी मिल रही छूट?

आपको बता दें, मारूति अपनी इस दमदार कार पर 59 हजार रूपये की छूट अपने ग्राहकों को दे रही है। अगर आप पेट्रोल वर्जन ले रहे हैं तो 40 हजार रूपये की नकद छूट आपको कंपनी देने जा रही है। उसके बाद अगर आपके पास कोई पुरानी कार है तो उस पर भी 15 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 4 हजार रूपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। वहीं, आप सीएनजी वर्जन(CNG) लेना चाहते हैं तो आपको 20 हजार रूपये की नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट 4 हजार रूपये की, इसी तरह 15 हजार रूपये का एक्सचेंज आफर कंपनी आपको दे रही है। तो दोस्तों देर किस बात की आज ही आप इस कार को खरीद सकते हैं। READ MORE :  Haryana Weather News : हरियाणा में इस दिन पहुंचेगी  मॉनसून

जानें कितनी है कार की कीमत :

वैसे आॅल्टो 10 की कीमतों की बात की जाए तो 3.99 लाख रूपये से लेकर 5.96 लाख रूपये इस कार की कीमत आपको देखने को मिलती है। कार के आपको कंपनी चार वेरिएंट दे रही है जो हैं। कलर की बात की जाए तो आपको मैटेलिक सिजलिंग रेट, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सॉलिड व्हाइट यानी 6 कलर में आप इस कार को ले सकते हैं। अगर आप इस कार को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप 30 जुन तक इसे ले सकते हैं। मारूति के शोरूम से आप बात कर सकते हैं। आज ही इस कार को ले सकते हैं।