Dainik Haryana News

Car Parking : कार को इस तरह से कभी ना करें पार्क, लग सकती है आग

 
Car Parking : कार को इस तरह से कभी ना करें पार्क, लग सकती है आग
Car Parking Tips : जब भी हम अपने वाहन को कहीं लेकर जाते हैं तो उसे पार्क भी करना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार पार्किंग का सही तरीका क्या होता है, अगर नहीं तो जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News, How To Park The Car(नई दिल्ली): जैसा की आप जानते हैं वाहनों में आग लगने के बहुत से मामले सामने आते रहते हैं। जो कार ज्यादा सेफ होती हैं वहां से लोग बाहर सुरक्षित निकल जाते हैं, लेकिन कई जगह लोगों की जान भी जाती है। क्या आप जानते हैं, कार में आग किस कारण से लगती है। तो चलिए आज हम आपको कार में आग लगने के तीन कारण बताने जा रहे हैं जिसमें पार्किंग भी शामिल है। केरल में आंकड़ों से पता चल रहा है कि एक साल में 207 वाहनों में आग लगी है जिसमें से 6 लोगों की मौत हुई है। केरल सरकार ने इस पर बैठक बुलाई और आग लगने के कारणों का पता लगाया है। चलिए जानते हैं वाहनों में आग लगने के कारण। READ ALSO :Suji Halwa Recipe : इस तरीके से बनाया जाए सुजी का हलवा तो खाने वाले करेंगें आपकी तारीफ, आसान रेसिपी

सबसे बड़ी वजह है मॉडिफिकेशन :

आपने देखा होगा लोग अपनी कार और बाइक को मॉडिफिकेशन में बदल देते हैं। लेकिन इसे आग लगने का कारण बताया गया है। आफ्टरमार्केट में फिटिंग और मीटर में शॉर्ट शर्किट होने की वजह से ये आग लगने का कारण बना है।

डीजल और पेट्रोल को लेकर जाना :

लोगों को ये लगता है कि जहां पर सस्ता तेल मिल रहा है वहां से खरीदकर महंगी जगह पर अगर हम डालते हैं तो पैसा बच जाता है। लेकिन उनको ये पता नहीं होता कि ये आपको उससे भी महंगा पड़ सकता है और उनकी जान जा सकती है। गर्मी के समय में तो बिल्कुल भी तेल को कार में नहीं रखना चाहिए। READ MORE :Volkswagen Tiguan SUV को इस महीने किया जाएगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

कीड़े की वजह से लग रही आग :

फ्यूल में एक कीड़ा पाया गया है जो एथनॉल की और आकर्षित होता है। ज्यादातर पेट्रोल पंप अब एथेनॉल से मिश्रण तेल के बेच रहे हैं। यह एक ऐसा कीड़ा है जो फ्यूल लाइन पर हमला कर रहा है। इसलिए अगर आपको भी अपनी जान बचानी है तो ऐसी चीजों का इस्तेमाल ना करें जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।